सर्कस के पांडाल में आग, कलाकारों की बची जान

अलवर :  यहां एक सर्कस के पांडाल में आग लगने के कारण अफरा तफरी मच गई तथा स्थिति यह थी कि कलाकारों को इधर उधर भागकर अपनी जान बचाना पड़ी। बताया गया है कि जिले के भिवाड़ी में अपोलो सर्कस का शो शुरू होने वाला था, इसी दौरान भीषण आग लग गई। सर्कस प्रबंधन ने पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी, इसके बाद दोनों ही मौके पर पहुंचे।

दमकलों ने आग पर तो जैसे तैसे काबू पाया लेकिन बावजूद इसके पांडाल समेत अन्य कई सामग्री जलकर खाक हो गई। आग के कारण लाखों रूपये का नुकसान होने की जानकारी सामने आई है। हालांकि किसी व्यक्ति के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

बताया गया है कि शो शुरू होने में देर थी, इसलिये सर्कस देखने वाले लोगों की भीड़, पांडाल से बाहर ही थी, लेकिन आग लगने के कारण सर्कस के कलाकारों की जान संकट में आ गई और उन्हें इधर उधर भागकर जान बचाना पड़ी। अभी आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो सका है।

भाई कल सर्कस देखने चलेंगे

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -