नई दिल्ली : सोमवार को यहां एक बैंक शाखा में आग लगने की घटना से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि कश्मीरी गेट क्षेत्र में संचालित होने वाली सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया की शाखा में आग लगी है। घटना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, इसके बाद दमकलों ने आग पर काबू पाया।
अभी आग लगने के कारण खोजे जा रहे है लेकिन आग लगने से नुकसान होने की जानकारी जरूर सामने आई है। यह तो गनीमत रही कि सोमवार को गुरू नानक जयंती का सरकारी अवकाश होने से बैंक बंद था, अन्यथा किसी की जान भी जा सकती थी। समाचार लिखे जाने तक पुलिस, बैंक अधिकारियो से पूछताछ में जुटी हुई थी।