हिंदी सिनेमा में लंबे अरसे बाद कोई फिल्म गुरूवार को रिलीज हुई है। इस गुरूवार फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' और 'बधाई हो' रिलीज हुई । पहले दिन इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचा दिया। फिल्म 'बधाई हो' फुली एंटरटेनमेंंट फिल्म है। वहीं 'नमस्ते इंग्लैंड' में रोमांस और कॉमेडी का कॉम्बो है। पहले ही दोनों फिल्मों का बॉक्स आॅफिस पर कलेक्शन धमाकेदार रहा।
रेप सीन से पहले इस दिग्गज एक्टर ने रिकॉर्ड करवाया को-एक्ट्रेस का ऐसा वीडियो
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट गिरिश जौहर के अनुसार फिल्म 'बधाई हो' का पहले दिन का बॉक्स आॅफिस कलेक्शन 7.29 करोड़ रूपए के करीब रहा है। इसमें आयुष्मान की एक्टिंग सबसे जोरदार है जो दर्शकों को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर रहे हैं। वहीं फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' का पहले का दिन का कलेक्शन 1.75 करोड़ के करीब रहा । अगर आपको लव स्टोरी पसंद है तो आप यह फिल्म जरूर देखिएगा।
'महानायक' से लेकर 'धक्-धक् गर्ल' तक बॉलीवुड के सितारों ने दी दशहरे की शुभकामनाएं
फिल्म 'बधाई हो' को अमित शर्मा ने डायरेक्ट किया है। वहीं फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट किया है। आपको बता दें फिल्म 'नमस्ते इंग्लैंड' 2007 में आ चुकी फिल्म 'नमस्ते लंदन' का सीक्वल है। इस फिल्म के रिलीज होने से पहले अक्षय कुमार ने परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर को जोरदार बधाई भी दी थी। वही आपको बता दें फिल्म गुरूवार को रिलीज करने के पीछे यह कारण रहा है कि अगले दिन दशहरे की छुट्टी आ रही थी यानि शुक्रवार को। वहीं इसके बाद शनिवार और रविवार को वीक ऑफ आ रहा। इस वजह से दर्शक त्यौहार और वीक ऑफ में मूवी का पूरा मजा ले सकेंगे।
बॉलीवुड अपडेट्स
डैड की नई फिल्म के लिए काफी उत्साहित है श्रद्धा, ऐसे दिया गुडलुक
प्रियंका और निक की शादी में बनेंगे ये शाही पकवान, जानकर मुँह में आ जाएगा पानी