style="text-align: justify;">
मध्यप्रदेश / सागर : सागर जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित विवाह समारोह में एक प्रेमिका ने जमकर हंगामा किया. प्रेमिका का आरोप था की दूल्हे ने उसे धोखा दिया और दूसरी जगह शादी कर ली. लड़की ने दूल्हा के साथ झूमाझटकी भी की. पुलिस ने बीच बचाव किया. मामला कोतवाली थाने पहुंच गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
सागर के विधायक शैलेन्द्र जैन और महापौर अभय दरे द्वारा सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें सागर वासी डाल पटेल की शादी रेखा पटेल से हुई. समारोह में फेरे होने के बाद विदाई का समय था तो कंचन साहू नामक लड़की ने दूल्हा डॉलचंद से झूमा झटकी की. उसका कहना था की डालचंद ने शादी का वादा किया था. उधर डालचंद का कहना है की वह उसकी दोस्त है. शादी जैसे कोई बात नहीं थी. बहरहाल पुलिस सभी पक्षों की जांच कर रही है.