ख़त्म हुआ इंतजार! सामने आई सलमान खान की फिल्म 'अंतिम' की रिलीज डेट

बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान की फिल्मों की प्रतीक्षा प्रशंसकों को हमेशा से रहती है। सलमान खान वर्ष में अधिक फिल्में नहीं करते लेकिन वे प्रत्येक वर्ष कोई ना कोई मूवी अपने प्रशंसकों के लिए तोहफे के तौर पर हमेशा लेकर आते हैं। इस बार भी वे कुछ ऐसा ही करते दिखाई दे रहे हैं। अभिनेता की फिल्म राधे की रिलीज के पश्चात् अब उनकी फिल्म अंतिम की रिलीज दिनांक का भी खुलासा हो गया है। अभिनेता ने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से इसकी रिलीज दिनांक डिस्क्लोज कर दी है।

वही सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म अंतिम का मोशन पोस्टर साझा किया है। इसमें वे सिख लुक में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर के साथ सलमान ने फिल्म की डिटेल्स भी रिवील कीं हैं। कैप्शन में लिखा है कि- #Antim 26 नवंबर, 2021 के दिन विश्वभर के थियेटर्स पर रिलीज होने जा रही है। ZEE एवं पुनीत गोएंका संग हमारा एसोसिएशन काफी बेहतरीन रहा है। हमने साथ में रेस 3, लवयात्री, भारत, दबंग 3, कागज तथा राधे जैसी मूवीज की हैं। अब इस कोलाबोरेशन के साथ अंतिम मूवी लेकर आ रहे हैं। मुझे आशा है कि वो Zee को आने वाले समय में और ऊंचे मुकाम पर लेकर जाएंगे।

साथ ही मूवी अंतिम द फाइनल ट्रुथ की बात करें तो इस मूवी के माध्यम से बहुत वक़्त के पश्चात् सलमान खान सिख का किरदार प्ले करते दिखाई देंगे। फिल्म का डायरेक्शन महेश मांजरेकर कर रहे हैं। इसमें आयुष शर्मा और प्रज्ञा जायसवाल दिखाई देंगे। बता दें कि इसी वर्ष सलमान खान की फिल्म राधे रिलीज हुई थी। फिल्म पैनडेमिक में रिलीज हुई इस कारण इसकी कमाई अधिक नहीं हो सकी। फिल्म को ऑडियंस से भी मिक्स्ड व्यूज प्राप्त हुए थे।

ड्रग्स केस: जिस वकील ने सलमान को हिट एंड रन मामले में बचाया, अब वही लड़ेगा आर्यन का केस, सुनवाई आज

यहां देंखे किशोर कुमार के सदाबहार गाने

लिटिल कियारा आडवाणी से मिले सिद्धार्थ मल्होत्रा, वीडियो देख फैंस हुए दीवाने

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -