अमृत महोत्सव पर किया पूर्व सैनिकों के परिवारजनों का सम्मान
अमृत महोत्सव पर किया पूर्व सैनिकों के परिवारजनों का सम्मान
Share:

मंदसौर/ब्यूरो: स्वराज 75 अमृत महोत्सव के तहत मातृशक्ति टोली के माध्यम से जिला स्तर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न किया गया । कार्यक्रम की प्रस्तावना डा अलका अग्रवाल ने रखी। कार्यक्रम  में मंदसौर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार से स्वतंत्रता सेनानी स्व कैशव प्रकाश विद्ध्यर्थी की पुत्री शशि विद्ध्यार्थी स्व  सीताराम अग्रवाल मथुरा की पुत्र वधु  शैलबाला  अग्रवाल एवं स्व घिसालाल  मनाना  की पुत्री आशाजी शर्मा मा सम्मान किया गया। 

कार्यक्रम के अंतर्गत 2 साल से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति के लिए गायन नृत्य एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता को रखा गया। दो समूह में प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । 14 वर्ष से कम उम्र के बालक बालिकाओं को जूनियर समूह में तथा 14 वर्ष से अधिक उम्र के प्रतिभागी सीनियर समूह। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रत्येक बच्चे में देशभक्ति की भावना जागृत करना था। इस कार्यक्रम के तहत 68 बच्चों ने सहभागिता की। मुख्य वक्ता डा सुलोचना शर्मा विशेष अतिथी अनिता दीदी व मुख्य अतिथी ज्योती गुप्ता थी।

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्चना बैरागी द्वितीय स्थान रिया नागर एवं इरा तिवारी तथा तृतीय स्थान आरती  गुप्ता ने प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जूनियर वर्ग में खनक गर्ग द्वितीय स्थान द्विती मावर तथा तृतीय स्थान जीविका चौहान ने प्राप्त किया। सीनियर समूह में प्रथम स्थान प्रियांशी गहलोत द्वितीय स्थान निधी पौराणिक तथा तृतीय स्थान सर्मिष्ठा परमार ने प्राप्त किया। डॉ सुलोचन्स शर्मा ने कहा  कि नारी  संस्कार व संस्कृति के साथ राष्ट्र को पुन:विश्व गुरु बनाने की सामर्थ्य रखती है। कार्यक्रम का संचालन  निवेदिता  नाहर व शकुन्तला भट्ट ने किया आभार किरण जी मावर  ने माना।कार्यक्रम में मतृशाक्ति टोली व राष्ट्र सेविका समिति की समस्त बहनें उपस्थित थीं।

'हरे कृष्णा-हरे कृष्णा' पर जमकर नाचे 'अशनीर ग्रोवर'! वीडियो वायरल होते ही कर दिया ये कमेंट

पाकिस्तान से भारत आई बीमारी ने मचाई तबाही, 30 हजार गाय-भैंसों की मौत, 50 हजार संक्रमित

महापौर और पार्षद प्रत्याशियों का इस दिन होगा शपथ ग्रहण समारोह

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -