हत्या के बाद तनाव, सड़कों पर लगाया जाम
हत्या के बाद तनाव, सड़कों पर लगाया जाम
Share:

शेखपुरा :  यहां हुई एक हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया है। लोग न केवल प्रदर्शन कर रहे है वहीं सड़कों पर जाम लगाने के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। गौरतलब है कि मंगलवार की शाम मनरेगा इंजीनियर उज्जवल राज की हत्या कर दी गई थी।

हत्या के बाद पुलिस ने भले ही मामला दर्ज कर लिया हो या फिर अपराधियों को पकड़ने का दावा किया गया हो, लेकिन लोगों का आरोप है कि राज्य की कानून व्यवस्था चरमरा गई है। पुलिस ने बताया कि मनरेगा के इंजीनियर उज्जवल की उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वे अपनी पत्नी मोनिका के साथ मारिया आश्रम में चर्च के फादर से मिलने के लिये गये थे।

बताया गया है कि आश्रम में ही उनके पास फोन आया था, इसके बाद वे बाहर निकले लेकिन जैसे ही वे बाहर पहुंचे, वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने उन पर गोलियां दाग दी। उज्जवल की मौके पर ही मौत होना बताया गया है, हालांकि पुलिस का कहना है कि अस्पताल में उनकी मौत हुई है। बताया जाता है कि मृतक इंजीनियर पर नियम विरूद्ध काम करने का दबाव बनाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस हत्या के मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। 

इंजीनियर पिता का किसान बेटा

धर्म पर टिप्पणी करने वाले को उतारा मौत के घाट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -