DU में शुरू हुआ चुनाव का दौर
DU में शुरू हुआ चुनाव का दौर
Share:

नई दिल्ली : एक बार फिर दिल्ली विश्वविद्यालय पर चुनावी माहौल का ज़ोर देखने को मिल रहा है। दरअसल 11 सितंबर को छात्र संघ चुनावों का आयोजन होगा। दिल्ली विश्वविद्यालय ने इसकी जानकारी दी है। रजिस्ट्रार कार्यालय द्वारा कहा गया कि चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने और उम्मीदवारों के लिए तैयारी करने को लेकर योजनाऐं तैयार हो गईं। इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि उम्मीदवारों की आखिरी सूची 4 सितंबर को प्रकाशित की जाएगी। यही नहीं दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संगठन चुनाव में आम आदमी पार्टी का हाथ आजमाने के लिए भी हम तैयार हैं।

छात्र इकाई छात्र युवा संघर्ष समिति की ओर से मैदान में उतरने वालों को आवेदन करना होगा. यही नहीं उन्हें साक्षात्कार की प्रक्रिया से गुजरना भी पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार डीयू में सभी छात्र संगठन चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं जहां युवा कांग्रेस ने अपने झंडे, पोस्टर और बैनर तैयार कर लिए हैं वहीं एनएसयूआई भी कैंपेनिंग की रणनीति बना रही है। विभिन्न काॅलेजों के विद्यार्थियों को छात्र संगठन अपनी बात समझा रहे हैं तो काॅलेजों में कैंडिडेट अपने समर्थन में विद्यार्थियों को जुटाकर उम्मीदवारी पाने की तैयारी में हैं। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -