ब्रिक्स में घिरेगा पाकिस्तान, भारत कर रहा तैयारियां
ब्रिक्स में घिरेगा पाकिस्तान, भारत कर रहा तैयारियां
Share:

 नई दिल्ली :  भारत में आयोजित होने वाले ब्रिक्स देशों के सम्मेलन में पाकिस्तान को घेरा जायेगा और इसके लिये केन्द्र की मोदी सरकार तैयारी करने में जुटी हुई है। गौरतलब है कि गोवा में 16 अक्टुबर को ब्रिक्स देशों का सम्मेलन आयोजित होगा। उरी आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान भारत के लिये आॅंखों की किरकिरी बन गया है।

आतंकी हमले के विरोध में ही भारत ने पाकिस्तान में होने वाले सार्क सम्मेलन में हिस्सा न लेने का निर्णय लिया था और भारत के समर्थन में अन्य देशों ने भी सम्मेलन में भाग न लेने का ऐलान किया, इसके चलते अंततः पाकिस्तान को सार्क सम्मेलन स्थगित करना पड़ा था।

बताया गया है कि ब्रिक्स सम्मेलन में जहां पाकिस्तान घिरेगा वहीं आतंकवाद के मुद्दे पर भी प्रमुखता के साथ विचार विमर्श किया जायेगा। गौरतलब है कि भारत ने पाकिस्तान को विश्व से अलग-थलग करने का ऐलान किया है और इसके तहत ही एक बार फिर ब्रिक्स में पाकिस्तान पर निशाना साधने की तैयारी हो रही है।

ब्रिक्स को निशाना बना सकते हैं आतंकी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -