बाराबंकी में डबल डेकर बस पलटी, 17 यात्री घायल
बाराबंकी में डबल डेकर बस पलटी, 17 यात्री घायल
Share:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बीती देर रात भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जहां गोरखपुर से लुधियाना की तरफ जा रही एक प्राइवेट (डबल) डेकर बस मंगलवार देर रात बेकाबू होकर पलट गई. इस हादसे में 17 यात्री जख्मी बताए जा रहे हैं.  इनमें से महिलाओं व बच्चों समेत 17 यात्रियों को उपचार के लिए पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया हैं. 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गंभीर रूप से जख्मी मरीजों को जिला अस्पताल भेजा गया है. जिसमें से 1 की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपी, एएसपी सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए थे. दरअसल, ये हादसा बाराबंकी जिले में लखनऊ और अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुरौली मोड़ के पास हुआ. प्रत्य़क्षदर्शी के अनुसार, ये हादसा बीती रात तक़रीबन 10:30 बजे हुआ है. इस दौरान बस में 100 के लगभग यात्री सवार थे. 

स्थानीय लोगों के मुताबिक, बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण बस में चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने इस हादसे की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दी. हादसे की सूचना मिलते पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में एडमिट कराया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हादसे में 17 लोग घायल हुए है. हालांकि जिसमें 1 की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसको देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

आमजन को झटका! आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 74.44 पर बंद हुआ भारतीय रुपया

सरकार ने किया सीरिंज के निर्यात पर अंकुश लगाने का ऐलान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -