कोहरे ने रोकी रेलों की रफ्तार, जनवरी में सर्दी का सितम
कोहरे ने रोकी रेलों की रफ्तार, जनवरी में सर्दी का सितम
Share:

 नई दिल्ली :  देश की राजधानी नई दिल्ली समेत अन्य कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है। कोहरे के कारण न केवल लोगों को परेशानी हो रही है वहीं ट्रेनों की भी रफ्तार पर कोहरे ने असर डाला है। इसके चलते या तो कुछ ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया गया है या फिर अधिकांश ट्रेने कई घंटे देरी से चल रही है।

इधर मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जनवरी माह के दौरान सर्दी का सितम रहेगा। अभी बीते दो दिनों से भले ही ठंड का पारा नीचे सरक गया हो, लेकिन कोहरा छाने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। स्थिति यह है कि अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे देरी से चल रही है, वहीं विमान सेवाएं भी बाधित होने की जानकारी मिली है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जनवरी में 3 से 15 जनवरी के बीच तेज ठंड पड़ेगी, ऐसा हिमाचल और जम्मू कश्मीर में होने वाली बर्फबारी के कारण होगा। इधर समूचे बिहार में भी घना कोहरा और तेज सर्दी पढ़ने की खबर मिली है। पटना स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों ने बताया कि आगामी दो दिनों में घना कोहरा रहेगा तथा सर्द हवाएं चलेगी।

छाया घना कोहरा, ट्रेन हुई लेट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -