वीरेंद्र दीक्षित मामला: यौन शोषण के आरोपी 'बाबा' के खिलाफ याचिका पर सुनवाई स्थगित
वीरेंद्र दीक्षित मामला: यौन शोषण के आरोपी 'बाबा' के खिलाफ याचिका पर सुनवाई स्थगित
Share:

नई दिल्ली: यौन शौषण के मामले में फरार चल रहे आरोपी बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ दाखिल मामले में सुनवाई स्थगित हो गई है. अब अगली सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष अदालत में 18 सितंबर को की जाएगी. वीरेंद्र देव दीक्षित के खिलाफ आध्यात्मिक विश्वविद्यालय में महिलाओं के साथ यौन शौषण का इल्जाम है. 

गौरतलब है कि धर्म के नाम पर यौन शोषण करने वाले तथाकथित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के फर्रुखाबाद स्थित आश्रम में सीबीआई ने गत माह छापेमारी की थी. सीबीआई ने वीरेंद्र देव दीक्षित पर 5 लाख का ईनाम भी घोषित कर रखा है. जिले में सीबीआई के अधिकारियों ने बीरेंद्र देव के आश्रम पर किया नोटिस चस्पा कर दिया है. दिल्ली के रोहिणी सेक्टर में धर्म के नाम पर यौन शोषण करने वाले तथाकथित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित के आश्रम से (23 दिसंबर) को भी पुलिस ने कई लड़कियों को रिहा करवाया था. इससे पहले इस आश्रम से लगभग 41 लड़कियों को छुड़ाया गया है. रोहिणी के विजय विहार में खुद को बाबा कहने वाला वीरेंद्र देव दीक्षित आध्यात्मिक विश्वविद्यालय नाम से एक आश्रम संचालित कर रहा था.

कई लोगों ने इल्जाम लगाया था कि बाबा यहां बंधक बना कर रखी गईं कम आयु की लड़कियों को दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का शिकार बनाता रहा है. उच्च न्यायालय की तरफ से नियुक्त टीम ने 9 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था, जिसके इस दौरान 41 लड़कियों को वहां से छुड़ाया गया था.

सरकार ने वाहन उद्योग को दिया मदद का आश्वासन

जेट के फाउंडर नरेश गोयल से ईडी ने की पूछताछ

वित्त राज्य मंत्री ने वाहन कंपनियों को जीएसटी के मामले में दी यह सलाह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -