जहँगीरपुरी हिंसा में दो और आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अंसार के करीबी हैं जफ़र और बाबुद्दीन
जहँगीरपुरी हिंसा में दो और आरोपी गिरफ्तार, मास्टरमाइंड अंसार के करीबी हैं जफ़र और बाबुद्दीन
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (Crime Branch) ने 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी कुशल चौक पर हिंसा करने के इल्जाम में दो और आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। दोनों आरोपी रिश्ते में भाई हैं। दोनों पर भीड़ में शामिल होकर हिंसा करने का आरोप है। आरोपियों के नाम जफर और बाबुद्दीन बताए गए हैं। 

बता दें कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में पुलिस अब तक 28 बालिग आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है, वहीं तीन नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह भेज चुकी है। बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपी हिंसा के मुख्य आरोपी मोहम्मद अंसार के परिचित हैं। इन पर हिंसा वाले दिन शोभायात्रा में शामिल लोगों पर कांच की बोतलों से हमला करने का इल्जाम है। साथ ही ये लोग शोभायात्रा में शामिल लोगों के सामने तलवार भी लहरा रहे थे। 

फिलहाल, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की हिरासत में अंसार सहित 9 आरोपी हैं, जिनसे पुलिस निरंतर पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगा रही है। बता दें कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसा भड़क गई थी, जिसमें 8 पुलिसकर्मी और एक स्थानीय निवासी जख्मी हो गए थे। पुलिस के मुताबिक, दो समुदायों के बीच झड़प के दौरान पथराव और आगजनी हुई थी। कुछ वाहनों को भी आग लगा दी गई थी। 

शाहीनबाग़ में 'बुलडोज़र' का खौफ, सड़कों पर पड़ा सामान खुद ही हटाने लगे लोग

'जहांगीरपुरी हिंसा' के लिए कैसे रची गई थी साजिश ? ख़ुफ़िया विभाग की रिपोर्ट में हैरतअंगेज़ खुलासा

मोहम्मद अंसार: महिलाओं से छेड़छाड़, पुलिस पर हमला और अब जहांगीरपुरी हिंसा, कई बार पकड़ाया और हर बार छूटा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -