उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को मिलने वाला है न्याय, दोषी MLA कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर फैसला आज
उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता को मिलने वाला है न्याय, दोषी MLA कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर फैसला आज
Share:

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में वर्ष, 2017 में नाबालिग लड़की के साथ हुए दुष्कर्म मामले में दोषी करार दिए गए भारतीय जनता पार्टी के निष्कासित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की सजा पर शुक्रवार को एलान होगा. 

परवेज मुशर्रफ को मिली भयावह सजा मरने के बाद भी डी-चौक पर तीन दिन तक फंदे से...

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अहम सुनवाई के दौरान अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेश शर्मा दुष्कर्म में दोषी करार दिए गए कुलदीप को सजा सुनाएंगे. अपहरण के बाद नाबालिग से दुष्कर्म में दोषी करार दिए कुलदीप सिंह सेंगर पर पॉक्सो भी लगा है, ऐसे में कोर्ट अधिकतम सजा उम्रकैद सुना सकता है.  

दुनियाभर के डॉक्टरों और नर्सो को ब्रिटेन देने वाला है बड़ा तोहफा

यहां पर बता दें कि पिछली सुनवाई में 16 दिसंबर को तीस हजारी कोर्ट ने कुलदीप सिंह सेंगर को धारा 376 और पॉक्सो के सेक्शन-6 में दोषी ठहराया है. इसके बाद 17 दिसंबर को सजा पर बहस हुई थी, जिसमें पीड़िता पक्ष के वकील ने दोषी को अधिकतम सजा के तहत उम्रकैद की मांग की थी, जबकि साथ ही अधिकतम मुआवजे की भी मांग की थी. इस अपराध में दोषी को कम से कम 7 साल और अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है.

पाकिस्तान को ब्रिटिश कोर्ट ने दिया तगड़ा झटका, इस चर्चित मामले में भारत के पक्ष में दिया फैसला

तीस हजारी कोर्ट ने 16 दिसंबर को हुई सुनवाई में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दोषी करार देने के दौरान सीबीआइ को भी फटकार लगाई थी. कोर्ट ने सख्त लहजे में कहा था कि सामूहिक दुष्कर्म के इस केसे में सीबीआइ ने एक साल बाद चार्जशीट क्यों लगाई? वहीं, कोर्ट ने यह भी कहा था कि पीड़िता ने अपनी और परिवार की जान बचाने के लिए इस मामले को देर से दर्ज कराया था. कोर्ट ने यह भी कहा था कि हम पीड़िता के मन को व्यथा को समझते हैं. दोषी दबंग है और पीड़िता एक सामान्य परिवार की लड़की.

CM योगी की नाराजगी ने लिया रौद्र रूप, कहा- नुकसान की भरपाई उपद्रवियों की संपत्ति को...

महाभियोग के आरोप पर डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाई जल्दबाजी, कहा- किसी बात का कोई सबूत नहीं है, न ही कभी...

ड्रैगन के कान हुए खड़े, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में जल्द बढ़ सकती है भारत की ताकत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -