दिल्ली में घटे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटों में मिले 1550 नए केस
दिल्ली में घटे कोरोना के केस, पिछले 24 घंटों में मिले 1550 नए केस
Share:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से कोरोना महामारी के मामलों और मौतों की तादाद में लगातार कमी देखी जा रही है. सोमवार को दिल्ली में जहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1550 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 207 मरीजों की जान भी गई है. इसी साल 30 मार्च के बाद दिल्ली में एक दिन में ये सबसे कम कोरोना के केस हैं. इससे पहले 30 मार्च को कोरोना के 992 केस दर्ज किए गए थे.

वहीं बीते 24 घंटों में 207 मरीजों की मौत के बाद से दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 23,409 हो गई है. इसके अलावा संक्रमण दर 2.52 प्रतिशत हो गई है. यदि सक्रिय मरीजों की तादाद की बात करें तो ये 24,578 है, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम है. 8 अप्रैल को सक्रिय मरीजों की तादाद 23,181 थी. इसके अलावा अभी दिल्ली में होम आइसोलेशन में 13,806 मरीज हैं.

वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की दर कम होकर 1.73 फीसदी पर पहुंच गई है, जो 1 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 1 अप्रैल को कोरोना मरीजों की दर 1.57 फीसदी थी. इसके साथ ही रिकवरी दर बढ़कर 96.61 फीसदी पर पहुंच गई है, जो 1 अप्रैल के बाद से सबसे अधिक है. 1 अप्रैल को रिकवरी दर 96.76 फीसदी थी.

अब बिना एड्रेस प्रूफ भी मिल सकेगा LPG सिलेंडर, ऐसे करें आवेदन

सावधान हो जाएं PNB के ग्राहक, 30 जून से नहीं मिलेगी यह सर्विस

सिंगापुर में है बॉलीवुड के ये 5 सबसे व्यस्त क्लब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -