नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. करीब 45 मिनट तक चली इस मुलाक़ात में देश के राजनीतिक हालातों एवं दिल्ली के सामने आ रहीं चुनौतियों के साथ ही कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केजरीवाल ने आडवाणी को केंद्र की भाजपा नीत सरकार के असहयोग के कारण उनकी सरकार के सामने आ रही दिक्कतों और वर्तमान के राजनीतिक हालातों पर चर्चा की. मुलाक़ात के बाद आडवाणी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री को लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए शुभकामना दी.
पहले रद्द हो गई थी मुलाक़ात
इस मुलाकात से करीब एक महीने पहले आडवाणी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ अपनी प्रस्तावित मुलाकात को टाल दिया था. जिसके बाद अटकलें लगाई थी कि भाजपा ने इस मुलाकात के कार्यक्रम को रद्द कराया था.