हर 2 सेकंड में इस बीमारी से हो रही मौत, चौंका देगी WHO की ये रिपोर्ट

हर 2 सेकंड में इस बीमारी से हो रही मौत, चौंका देगी WHO की ये रिपोर्ट
Share:

नई दिल्ली: WHO की एक हैरान कर देने वाली रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट के अनुसार, भारत सहित विश्व भर में अब लोग लाइफस्टाइल की बीमारियों यानी हार्ट अटैक, कैंसर एवं डायबिटीज से मारे जा रहे हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है आलसी पन, जिसके चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। WHO के अनुसार, जो लोग सप्ताह में 150 मिनट की साधारण एक्सरसाइज भी नहीं करते या सप्ताह में 75 मिनट तक जमकर कसरत नहीं करते। उन्हें आलसी माना जाता है। 

विश्व भर में होने वाली कुल मौतों में से 74 प्रतिशत लाइफस्टाइल वाली बीमारियों से होती हैं। भारत में 66 प्रतिशत लोग लाइफस्टाइल वाली बीमारियों के शिकार होकर मारे जा रहे हैं। दुनिया की तीन चौथाई मौतों का कारण लाइफस्टाइल वाली बीमारियां हैं। हर 2 सेकेंड में एक व्यक्ति लाइफस्टाइल वाली बीमारी से मारा जा रहा है। 70 साल से कम आयु के 1 करोड़ 70 लाख लोग प्रत्येक वर्ष नॉन कम्युनिकेबल यानी लाइफस्टाइल वाली बीमारियों से मारे जा रहे हैं, मतलब हर 2 सेकंड में एक मौत खराब लाइफस्टाइल से हो रही है। वही 1 करोड़ 70 लाख मौतों में से 86 प्रतिशत लोग मिडिल इनकम देशों के हैं, जो इन रोगों के शिकार हो रहे हैं। भारत भी इन देशों में सम्मिलित है। लाइफस्टाइल वाली चार बीमारियों- दिल की बीमारी, सांस की बीमारी, कैंसर तथा डायबिटीज है इसके कारण 2011 से 2030, मतलब 20 सालों में दुनिया को 30 लाख करोड़ का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। WHO के अनुसार, यदि निर्धन देश हर साल इन बीमारियों को रोकने के लिए 1 हजार 800 करोड़ खर्च कर लें, तो कम मौतें होंगी तथा कई करोड़ का आर्थिक नुकसान भी बचाया जा सकेगा।

भारत के आंकड़े बेहद खराब :-
-भारत में होने वाली कुल मौतों में से 66 प्रतिशत के कारण खराब लाइफस्टाइल से होने वाली बीमारियां हैं। 
-भारत में प्रत्येक वर्ष 60 लाख 46 हजार 960 लोग खराब लाइफस्टाइल से गंभीर बीमारियों के शिकार होकर मारे जा रहे हैं। 
-भारत में इस प्रकार जान गंवाने वाले 54 प्रतिशत व्यक्तियों की उम्र 70 वर्ष से कम है। 
-भारत में प्रत्येक वर्ष 28 प्रतिशत लोग दिल की बीमारी से मारे जा रहे हैं। 
-12 प्रतिशत लोग सांस की बीमारियों से 
-10 प्रतिशत लोग कैंसर से 
-4 प्रतिशत लोग डायबिटीज से 
-बाकी 12प्रतिशत दूसरी लाइफस्टाइल वाली बीमारियों से मारे जा रहे हैं। 

'मेरी जान को खतरा है...', CJI को पत्र लिख बिलकिस बानो केस के गवाह ने लगाई मदद की गुहार

कांग्रेस अध्यक्ष बनकर भी 'मुख्यमंत्री' पद नहीं छोड़ेंगे गहलोत! खुद दिया ये बयान

'हिंदू मठों का भी हो सर्वे...', सरकार पर भड़के ओवैसी

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -