पाकिस्तान में मचा घमासान! सड़कों पर उतरा जनसैलाब, चारों और गूजें- 'चौकीदार चोर है...' के नारे
पाकिस्तान में मचा घमासान! सड़कों पर उतरा जनसैलाब, चारों और गूजें- 'चौकीदार चोर है...' के नारे
Share:

कराची: पाकिस्तान में सियासी हालात निरंतर बिगड़ते जा रहे हैं। आज सोमवार को पड़ोसी देश में नए पीएम को चुना जाना है, किन्तु उससे पहले सड़कों पर इमरान समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई है। कराची से लाहौर तक इमरान के लाखों समर्थक प्रदर्शन कर रहे हैं, उनकी मांग है कि इमरान खान को फिर से प्रधानमंत्री बनाया जाए। ऐसी ही एक रैली में वहां 'चौकीदार चोर है' के नारे लगे हैं।

दरअसल, रावलपिंडी में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) पार्टी के शेख राशिद रविवार को एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उसमें 'चौकीदार चोर है' के नारे लगे। इन नारों को सेना के खिलाफ बताया जा रहा है। आपको बता दें कि इमरान को प्रधानमंत्री की कुर्सी से हटाने के पीछे पाकिस्तान की सेना एवं सेना प्रमुख जनरल बाजवा का हाथ माना जा रहा है। हालांकि, संबोधन के समय थोड़ी देर पश्चात् शेख राशिद ने लोगों से ऐसे नारे ना लगाने का आग्रह किया, तत्पश्चात, जनता शांत हुई।

पाकिस्तान में लोगों का एक बड़ा तबका ऐसा है जो कि इमरान खान को ही प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहता है। फिलहाल पाकिस्तान के भिन्न-भिन्न शहरों में इमरान के समर्थन में पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (PTI) के प्रदर्शन जारी हैं। फिलहाल इस्लामाबाद, कराची, पेशावर, मालाकंद, मुल्तान, खेबर, झांग और क्वेटा में विपक्ष के खिलाफ नारेबाजी जारी है। इमरान ने समर्थकों का एक वीडियो भी साझा किया है। इसमें उन्होंने लिखा कि यह एतिहासिक भीड़ है, जो 'बदमाशों' के नेतृत्व वाली इंपोर्टेड सरकार का विरोध कर रही है।

कैसा हो सकता है पाकिस्तान का नया मंत्रिमंडल?
शहबाज शरीफ (प्रधानमंत्री)
नवीद कमर शाह (स्पीकर)
बिलावल भुट्टो जरदारी (विदेश मंत्री)
राणा सनाउल्लाह (आंतरिक मामलों के मंत्री)
शाज़िया मुरी (सूचना मंत्री)
ख्वाजा आसिफ (रक्षा मंत्री)
फैसल सब्ज़वारी (बंदरगाह और जहाजरानी मंत्री)
मरियम औरंगजेब (प्रधानमंत्री की प्रवक्ता)
आजम तदरी (कानून मंत्री)

ईरान ने परमाणु समझौते के रुकने के बाद 15 और अमेरिकी अधिकारियों पर प्रतिबंध लगाया

हंगामे के बाद स्थगित हुआ पाकिस्तान नेशनल असेंबली का सत्र

ग्रीस की मुद्रास्फीति 27 साल के ऐतिहासिक उच्चतम स्तर को पार कर गई

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -