क्राइम सीन ने दिलाई सीबीआई को सफलता
क्राइम सीन ने दिलाई सीबीआई को सफलता
Share:

नई दिल्ली : गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न की हत्‍या की गुत्थी सुलझाने में सीबीआई को जो सफलता मिली है, उसमें क्राइम सीन को दोहराने का बहुत बड़ा हाथ है. यह बात सीबीआई सूत्रों से पता चली.

बता दें कि सीबीआई सूत्रों के अनुसार सीबीआई आरोपी छात्र को उस दुकान पर लेकर गई, जहां से उसने हत्या के लिए चाकू खरीदा था. दुकान के बाद आरोपी को घटनास्थल पर लाया गया जहाँ उससे एक-एक करके वहीं सब चीजे करवाई , जैसा कि उसने घटना वाले दिन किया था.तब कहीं जाकर सीबीआई असल आरोपी तक पहुंच पाई.

उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर को हुई प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में सीबीआई ने स्कूल के ही 11वीं के एक छात्र की हिरासत में लिया है. सीबीआई ने जुवेनाइल जस्टिस कोर्ट में कहा कि आरोपी ने अपने पिता और स्वतंत्र गवाह के सामने प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या में शामिल होना स्वीकार किया है.सीबीआई का दावा है कि आरोपी के कबूलनामे के अलावा उसके पास हत्याकांड के पुख्ता सबूत, फॉरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज भी है जिसके आधार पर उन्होंने सही आरोपी को पकड़ा है. फ़िलहाल आरोपी 3 दिन के लिए सीबीआई की हिरासत में है.

यह भी देखें

प्रद्युम्न हत्याकांड में फिर आया नया मोड़

प्रद्युम्न हत्याकांड के आरोपी छात्र को थी ये गन्दी लत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -