अवैध हथियारों की गतिविधियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
अवैध हथियारों की गतिविधियों के विरुद्ध क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई
Share:

इंदौर/ब्यूरो। शहर में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वालों एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ( अपराध ) राजेश हिंगणकर के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा ) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त करने वाले आरोपियों के संबंध में पतारसी एवं धरपकड़ हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए थाना अपराध शाखा इंदौर की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । 

क्राईम ब्रांच इंदौर की टीम द्वारा लगातार अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त करने वाले एवं इनकी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है । इसी अनुक्रम मे क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा सूचना सिकलीगर व अन्य व्यक्ति अवैध फायर आर्म्स की तस्करी करने वाले है । मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान से संदिग्ध व्यक्तियो को पकड़ा जिन्होनें अपने नाम आरोपी  (1).सिकलीगर हरपाल सिंह चावला पिता महेंद्र सिंह निवासी 126/5 ग्राम बारिया तह. गंधवानी, जिला धार,  (2). इम्म्मू उर्फ इमरान  उर्फ काला पिता जफर निवासी पथरमुल्ला इंदौर, (3).जफर पिता शकील खान निवासी बलाई मोहल्ला, जूनी इंदौर,  (4). सिमरन पिता कैलाश पंवार निवासी ऋषि पैलेस इंदौर को पकड़ा।

पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से कुल 19 अवैध फायर आर्म्स (पिस्टल एवं देसी कट्टे) एवं 08 कारतूस जप्त किया आरोपियों से पूछताछ करते आरोपी गैंग के द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में आर्म्स तस्करी करना स्वीकार किया,साथ ही अराधिक रिकॉर्ड चेक करते आदतन सिकलीगर आरोपी हरपाल के विरुद्ध आर्म्स तस्करी के 02 अपराध एवं आरोपी इमरान के विरुद्ध हत्या का प्रयास ,लूट, बलवा, जुआ, आर्म्स जैसे गंभीर अपराध एवं आरोपी जफर के विरुद्ध 03 अपराध पहले से पंजीबद्ध होना पाए है।

सूखा पड़ते ही नदी में से निकल आई वर्षों पुरानी चीज, हर कोई हो गया हैरान

जेब्रा बन उर्वशी ने दिए कातिलाना पॉज, हर कोई हो गया मदहोश

कई महीनों बाद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में, किया था ये जघन्य अपराध

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -