भ्रष्ट अधिकारी की खुली पोल, रिश्वत की कर रहा था मांग
भ्रष्ट अधिकारी की खुली पोल, रिश्वत की कर रहा था मांग
Share:

टीकमगढ़/ब्यूरो। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन घूस लेने के मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला टीकमगढ़ जिले से सामने आया है, जहां लोकायुक्त की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकायुक्त सागर ने जिला ट्रेजरी ऑफिसर सहायक शिव राम प्रजापति और विभूति अग्रवाल को 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  पूर्व सीएमएचओ शिवेंद्र चौरसिया से जीपीएस लिफ्ट के एवज में रिश्वत मांगी थी। 

दरअसल टीकमगढ़ जिला कोषालय कार्यालय में पदस्थ जिला कोषालय अधिकारी विभूति अग्रवाल और सहायक कोषालय अधिकारी शिवराम प्रजापति को आज लोकायुक्त पुलिस सागर की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।  टीकमगढ़ जिले में सीएमएचओ के पद पर पूर्व में पदस्थ रहे शिवेन्द्र चौरसिया के जीपीएफ, अर्जित अवकाश और मेडिकल सहित करीब 43 लाख रुपये के भुगतान कराने के एवज में रिश्वत मांगी जा रही थी। 

जिसमें सीएमएचओ द्वारा 5000 रूपये पूर्व में दिए जा चुके थे. शेष 10 हजार रुपये आज मंगलवार को देना तय हुआ था।जिसकी शिकायत सीएमएचओ शिवेन्द्र चौरसिया ने लोकायुक्त पुलिस सागर से की थी।  जिसकी लोकायुक्त विभाग द्वारा तस्दीक कराये जाने के बाद शिकायत सही पाए जाने पर आज लोकायुक्त पुलिस ने जिला कोषालय कार्यालय में शिकायतकर्ता सीएमएचओ शिवेन्द्र चौरसिया से 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने जिला कोषालय अधिकारी विभूति अग्रवाल और सहायक कोषालय अधिकारी शिवराम प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया। 

चेहरे पर पिंपल या तिल हो सकता है स्किन कैंसर, तुरंत करवाए जांच

ऑउटफिट कोई भी हो...हर लुक में ग्लैमरस दिखाई देती है ये एक्ट्रेस

इस वजह से कई घंटों तक हॉस्पिटल में ही पड़ा रहा पाकिस्तानी खिलाड़ी का शव

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -