महाराष्ट्र : 20 साल की आयु के युवा बन रहे कोरोना संक्रमण के शिकार
महाराष्ट्र : 20 साल की आयु के युवा बन रहे कोरोना संक्रमण के शिकार
Share:

महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के मध्य स्वास्थ्य महकमें ने दावा किया है कि प्रदेश में कुल मामलों  में से 11 प्रतिशत मामले 20 वर्ष की कम आयु वालों से जुड़े हैं. इसके कोरोना महामारी से होने वाली मौतों में इनकी भागीदारी 0.5 फीसद है.

धनतेरस : धनतेरस के दिन हुआ था आयुर्वेद के देवता का जन्म, जानिए त्यौहार का महत्व

महाराष्ट्र में कोविड-19 संक्रमण के 5.95 लाख केस में से (सक्रिय और ठीक / छुट्टी वाले दोनों मामलों सहित) 66,000 से ज्यादा 20 साल की आयु तक के बच्चे और युवा हैं. वहीं प्रदेश सरकार द्वारा 16 अगस्‍त तक की गई गणना के अनुसार राज्‍य में हुईं कुल 19,830 कोरोना मृत्यु में केवल 99 बच्चे या 18 साल साल से कम आयु के किशोर हैं. इनमें 60 वर्ष से ऊपर के लोगों की मरने वालों में 52 प्रतिशत भागीदारी है.

जल्द 1000 पदों पर होने वाली है भर्ती

बता दें कि महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस पॉजीटिव के 11,119 नए केस सामने आने के पश्चात संक्रमितों की कुल तादाद 6,15,477 हो गई है. कोरोना के 422 मरीजों की मौत के पश्चात मृतकों की तादाद बढ़कर 20,687 तक पहुंच गई है. अधिकारी ने बताया कि 9,356 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 4,37,870 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में अब भी 1,56,608 लोग वायरस से संक्रमित हैं.वहीं मुंबई में कोविड-19 के 931 नये मामले सामने आये जिससे मंगलवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,410 हो गई. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने दी. बीएमसी ने बताया कि 49 और रोगियों की मृत्यु होने से मृतक तादाद बढ़कर 7,219 हो गई. बीएमसी ने साथ ही बताया कि संक्रमण से जान गंवाने वालों में से 40 को अन्य रोग भी थे.

धनतेरस : बेहद रोचक है धनतेरस की पौराणिक कथा, जानिए इसके बारे में

राजस्थान : जल्द किसानों को मिलेगा बीमे का क्लेम

राजस्थान : 8 जिलों में टूट सकता है बारिश का पुराना रिकॉर्ड

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -