देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटों में फिर 40 हजार से अधिक मामले आए सामने
देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ़्तार, बीते 24 घंटों में फिर 40 हजार से अधिक मामले आए सामने
Share:

नई दिल्ली: बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 41,157 नए केस सामने आए हैं। 518 लोगों ने कोरोना वायरस से जान गंवाई। वहीं, 42,004 रोगी ठीक हुए, जिसके पश्चात् कोरोना को मात देने वालों की कुल आंकड़ा 3,02,69,796 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी डाटा के अनुसार, अब कोरोना के कुल केस बढ़कर 3,11,06,065 हो गए हैं। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस की 51,01,567 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके पश्चात् कुल टीकाकरण का आंकड़ा 40,49,31,715 हो गया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 41.99 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध कराई गई है। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों तथा प्राइवेट हॉस्पिटल के पास अभी वैक्सीन की 2.56 करोड़ से अधिक डोज उपलब्ध है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 42,004 नए डिस्चार्ज के पश्चात् कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,02,69,796 हो गई है। देश में एक्टिव मामलों की कुल संख्या 4,22,660 है। भारत में कल कोरोना संक्रमण के लिए 19,36,709 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 44,39,58,663 नमूनें टेस्ट किए जा चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने इस बात की खबर दी है।

वही इससे पूर्व दिन यानी शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना के 38,079 नए केस सामने आए थे, जिसके पश्चात् कुल संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3,10,64,908 हो गई थी। बीते 24 घंटों में 560 नई मौतों के पश्चात् वायरस से होने वाली कुल मौतों की संख्या 4,13,091 हो गई था।

प्रियंका चोपड़ा के जनदिन को फैंस ने घोषित किया 'पीसी डे', कहा- आप पर हमें गर्व है...

सीएम अरविंद केजरीवाल ने जस्टिस शबीहुल हुसैन को डीईआरसी का नया प्रमुख किया नियुक्त

भारत में अगस्त के अंत तक आएगी तीसरी लहर, हर दिन मिलेंगे 1 लाख मामले: ICMR

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -