कोरोना की मार से घबराया अमेरिका, 22 हजार से अधिक हो चुकी है मौतें
कोरोना की मार से घबराया अमेरिका, 22 हजार से अधिक हो चुकी है मौतें
Share:

वाशिंगटन: दुनियाभर में कोरोना से मचे आतंक और महामारी के कारण आज लोगों की समस्या बढ़ती ही जा रही है. हर दिन कोई न कोई इस वायरस से जिंदगी की जंग हार जा रहा है, और इतना ही नहीं इस वायरस का संक्रमण अब इतना बढ़ चुका है कि दुनियाभर में 1 लाख 19 हजार से अधिक मौतें हो चुकी है. वहीं अब तो लोगों में इस वायरस को लेकर दहशत बढ़ती ही जा रही है. अमेरिका में कोरोना महामारी का केंद्र बने न्यूयॉर्क शहर ने पीड़ितों के मामले में चीन और ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया है. इस शहर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है. न्यूयॉर्क शहर में रविवार को 5,695 नए मामलों के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर एक लाख चार हजार 410 हो गई. शहर में अब तक 6,898 पीड़ितों की मौत हुई है. पूरे अमेरिका में अब तक कुल पांच लाख 60 हजार से ज्यादा संक्रमित पाए गए हैं और 22 हजार से ज्यादा लोग दम तोड़ चुके हैं.

जांस हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, चीन और ब्रिटेन से ज्यादा मामले न्यूयॉर्क शहर में हो गए हैं. ब्रिटेन में 85 हजार से ज्यादा और चीन में करीब 83 हजार कोरोना मामले हैं. जबकि पूरे न्यूयॉर्क राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख 90 हजार हो गई है. यहां तकरीबन दस हजार पीड़ितों की मौत भी हो चुकी है. न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने रविवार को कहा कि शहर के अस्पतालों के लिए पिछला हफ्ता काफी मुश्किलों और तकलीफ वाला रहा. गवर्नर एंड्रयू कुओमो ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 758 और पीड़ितों की मौत हो गई. नए मामलों की दर में निरंतर गिरावट के बीच यह भयावह खबर है. उन्होंने कहा कि वह राज्य की अर्थव्यवस्था को दोबारा खोलने की योजना पर न्यूजर्सी और कनेक्टिकट राज्यों के साथ मिलकर काम करेंगे. हर किसी के दिमाग में यही सवाल है कि अर्थव्यवस्था कब खुलेगी?

नर्सिग होम्स में 3600 की गई जान: अमेरिका में नर्सिग होम्स और देखभाल केंद्रों में अब तक 3,600 ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. संघीय सरकार ने हालांकि इस बारे में कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है. लेकिन समाचार एजेंसी एपी ने मीडिया में आई खबरों और अमेरिकी राज्यों के स्वास्थ्य विभागों के डाटा के आधार पर यह जानकारी जुटाई है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के केंद्रों में दस लाख से ज्यादा बुजुर्ग रहते हैं. इसलिए मरने वालों का आंकड़ा और ज्यादा हो सकता है.

कोरोना से सबसे अधिक मौतों वाला देश बना अमेरिका, सर्वाधिक संक्रमित मामले भी यहीं पर

कोरोना की मार से बेहाल पाकिस्तान, IMF दे सकता है 1.4 अरब डॉलर का लोन

पुतिन के सियासी एजेंडे को लगा तगड़ा झटका, कोरोना के चलते रूस में जनमत संग्रह टला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -