भारत में फिर बढ़ा कोरोना का आतंक! 24 घंटों में सामने आए ढाई हजार से अधिक केस
भारत में फिर बढ़ा कोरोना का आतंक! 24 घंटों में सामने आए ढाई हजार से अधिक केस
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोरोना कहर बढ़ता जा रहा है इस बीच आज मंगलवार को देशभर से ढाई हजार से अधिक मामले आए हैं. राहत की बात यह है कि यह संख्या कल की तुलना में 18.7 प्रतिशत कम है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटे में 2,568 कोरोना मामले मिले हैं, वहीं 20 और व्यक्तियों ने कोरोना के कारण जान गंवाई है.

ताजा आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक मरीज दिल्ली (1076), हरियाणा (439), केरल (250), उत्तर प्रदेश (193) तथा कर्नाटक (111) से सामने आए. नए कोरोना मामलों में से 80.58 प्रतिशत इन 5 प्रदेशों से ही सामने आए हैं. केवल दिल्ली की भागेदारी 41.9 प्रतिशत है. बीते 24 घंटे में कोरोना के कारण 20 मौतें हुई हैं. देश में कोरोना के कारण अबतक 5,23,889 लोग जान गंवा चुके हैं.

वही बीते 24 घंटे में 2911 रोगियों ने कोरोना को हराया. फिलहाल भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.74 प्रतिशत है. भारत के सक्रीय मरीजों में भी कमी आई है. अब यह आंकड़ा 19,137 है. यह कल के मुकाबले 363 कम है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन ही सबसे मजबूत हथियार है, इसलिए इसको तेजी से अधिक से अधिक व्यक्तियों को लगाया जा रहा है. बीते 24 घंटे में 16,23,795 वैक्सीन डोज लगी हैं. अबतक देश में 189 करोड़ से अधिक कोरोना टीके लग चुके हैं.

बच गया इंदौर! पेट्रोल पंप पर अचानक लगी भयंकर आग, मची अफरातफरी

दिल्ली समेत इन राज्यों में मौसम लेगा करवट, मिलेगी भीषण गर्मी से राहत!

भारत और जर्मनी ने नवीकरणीय ऊर्जा साझेदारी के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -