कांग्रेस का प्रदर्शन नौटंकी मात्र-  महापौर परिषद
कांग्रेस का प्रदर्शन नौटंकी मात्र- महापौर परिषद
Share:

इंदौर/ब्यूरो। महापौर परिषद के सदस्यों ने संयुक्त बयान जारी करते हुए कांग्रेस के प्रदर्शन को नौटंकी बताते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के दुष्प्रचार की राजनीति पर आधारित इंदौर की जनता की भावनाओं के विपरीत इंदौर की विकास की गति रोकने की मानसिकता के साथ दुष्प्रचार पर आधारित तथाकथित आंदोलन कांग्रेस की विकास विरोधी मानसिकता को दर्शता है 

इंदौर में जब-जब विकास हुआ ओर व्यवस्थाओं मे सुधार हुआ तब तब विकास विरोधी मानसिकता का परिचय कांग्रेस ने दिया है, इंदौर की जनता को याद है कांग्रेस के शासन का वह दौर जब शहर में कचरे का ढेर हुआ करता था ,सड़कों पर गड्ढे नही गड्ढों मे सड़के थी ,कचरा पेटी में जलता कचरा, स्वच्छता का कोई नामों निशान भी नही था ,आवारा पशुओं का आतंक,छोटी सकरी, टूटी फूटी तंग सड़कें,ट्रैफिक जाम, सड़कों पर पसरा हुआ अंधेरा रहता था, इंदौर मे जंगलराज बना रखा था। 

इंदौर में नगर निगम व विभिन्न विकास एजेंसी के माध्यम से भाजपा की सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यों के समर्थन के करने के बजाए, इंदौर के समग्र विकास में सहयोग करने के बजाए ,देश मे जिस इंदौर ने अपनी एक पहचान बनाई है उसकी छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास ओर बयान बाजी से दुष्प्रचार और नकारात्मक मानसिकता की राजनीति पर कांग्रेस उतर आई है।जानबूझकर कांग्रेस ने षडयंत्र पूर्वक इंदौर की छवि खराब करने के लिए  दुष्प्रचार का सहारा लिया है जो कही न कहीं इंदौर की छवि को उस समय ख़राब करने का प्रयास है, जिस समय इंदौर देश मे स्वच्छता के साथ अन्य क्षेत्रों मे कीर्तिमान रच रहा है ,

कांग्रेस का यह आंदोलन विगत निगम चुनाव में हुई शर्मनाक पराजय की कुंठा मात्र है, इंदौर की जनता कांग्रेस के मूल चरित्र को जानती है,विशेष रुप से जिन जिन क्षेत्रों में विगत चुनाव में कांग्रेस को सर्वाधिक वोटों से पराजय का सामना करना पड़ा है ऐसे क्षेत्रों पर टारगेट करके विकास और जन सेवा के कार्यों को रोकने का कांग्रेश प्रयास कर रही है।

गठिया के दर्द से लेकर सिर में खुजली तक से राहत दिलाएगा कपूर

इसे कहते हैं 'किस्मत' ! रातों-रात 25 करोड़ का मालिक बन गया ऑटो ड्राइवर

TPSC की तैयारी करने वाले लोगों के लिए बहुत जरुरी है ये प्रश्न

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -