'भगवा ब्रा पहनकर जवाब दो..', पठान के बचाव में महिलाओं से बोले कांग्रेस नेता, भड़का सोशल मीडिया
'भगवा ब्रा पहनकर जवाब दो..', पठान के बचाव में महिलाओं से बोले कांग्रेस नेता, भड़का सोशल मीडिया
Share:

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) में ‘भगवा रंग’ के गाने को लेकर विवाद हो गया है। इस बीच कांग्रेस के नेता उदित राज (Udit Raj) ने शाहरुख़ की फिल्म का बचाव करते हुए नारीवादियों से भगवा रंग की बिकनी और ब्रा पहनने की बेतुकी हिदायत दे डाली है। जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने उदित राज को उनकी गंदी मानसिकता के लिए जमकर लताड़ लगाई है। अक्सर अपने ऊलजलूल बयानों के कारण विवादों में रहने वाले कांग्रेस नेता उदित राज ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'स्त्रीवादियों से मेरी सलाह है बिकनी और ब्रा आदि भगवा रंग का ही पहनकर इन भक्तों को जवाब दें।' कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर महिलाएं ही अधिकतर उन्हें फटकार लगा रहीं हैं।  

 

रश्मि नामक एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि 'इसकी शुरुआत उन्हें अपने घर से करनी चाहिए।' वहीं, कुछ लोगों ने उदित राज को मानसिक रूप से बीमार कहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'जरा अपनी पार्टी के सबसे बड़े लीडर तक यह जवाब पहुंचा तो दो। यह जानबूझकर खाली सुनवाने के लिए यह ट्वीट किया गया लगता है। कसम खा लिए हो जब तक राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बना देते ऐसे ही passive mode में गाली सुनवाते रहेंगे।'

सादिया ने लिखा कि, 'सर आप एक ब्रा पहनकर फोटो डालो ट्विटर पर। आपके पीछे-पीछे जनसैलाब आ जाएगा और सबको जवाब मिल जाएगा।' विनीत ने कमेंट किया कि, 'इतनी घृणा भगवा रंग और सनातन धर्म से। दिवालियापन का निशानी है। ईश्वर इनको सदबुद्धि दे।' चांदनी ने लिखा कि, 'शुरुआत आपकी पत्नि और बेटी कर दे तो बहुत अच्छा होगा।'

कल्पना श्रीवास्तव ने लिखा कि, 'यह प्रथा अपने घर की महिलाओं से शुरू करो औऱ वहीं तक रखो।'  अलका ने लिखा कि, 'आपके घर पर आपकी बीवी, मां,बहन और बेटी तो होगी ही, चलिए शुरुआत आप उनसे ही कर दो,या अपनी दीदी पिंकी को ही बोल दो वो भी तो स्त्री ही है, है ना?' 

'अगर AAP न होती, तो बड़े आराम से गुजरात जीत जाती कांग्रेस..', सबसे बड़ी हार पर बोले राहुल

कब, किसे, कितने पैसे दिए, केजरीवाल को सब मालूम, Video सबूत दूंगा.., सुकेश के दावों की जांच पूरी

हूरों के लिए मंदिर उड़ाना चाहता था मोहम्मद शरीक, पर कांग्रेस की नज़रों में वह 'आतंकी' नहीं

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -