मुख्यमंत्री योगी आज शिक्षा व्यवस्था से जुड़े इस अहम एप को करेंगें लॉन्च
मुख्यमंत्री योगी आज शिक्षा व्यवस्था से जुड़े इस अहम एप को करेंगें लॉन्च
Share:

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शिक्षा व्यवस्था से जुड़े एक अहम एप का आज उदघाटन करने जा रहे हैं। इसका नाम प्रेरणा एप और प्रेरणा वेब पोर्टल है। इसके माध्यम से बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति से लेकर मीड डे मिल तक की निगरानी की जा सकेगी। सीएम इसका लांच इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में करेंगे। सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने कहा कि शिक्षकों को प्रेरणा एप के जरिए स्कूल में उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

उन्हें बच्चों के साथ सेल्फी लेकर एप पर अपलोड करना होगा। परिषदीय स्कूलों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विद्यार्थियों के लर्निंग आउटकम का आंकलन भी पोर्टल के जरिए किया जाएगा। पोर्टल के जरिए विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष एप के जरिए समिति की नियमित बैठक, प्रार्थना सभा, खेलकूद और यूनिफार्म वितरण सहित अन्य गतिविधियों की फोटो भी अपलोड करेंगे। स्कूलों का निरीक्षण करने वाले अधिकारियों को भी पोर्टल और एप पर फोटो अपलोड करनी होगी।

आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रेरणा एप का समर्थन किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्र शाही ने कहा कि प्रेरणा एप से स्कूलों की स्थिति में सुधार आएगा और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी। संघ के अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि प्रेरणा एप से परिषदीय स्कूलों की विश्वसनीयता बढ़ेगी। बता दें कि इन दिनों यूपी के एक स्कूल में मिड डे मिल में बच्चों को नमक और रोटी देने वाला प्रकरण से सरकार की काफी किरकिरी हुई है।

वायरल ऑडियो मामले पर कमलनाथ सरकार सख्त, अधिकारी को हटाने का दिया निर्देश

देशी घी खाने वाले हो जाएं सावधान ! हापुड़ से सामने आया सनसनीखेज मामला

बच्चा चोरी के शक में पिटाई, पुलिस ने 16 आरोपियों को किया गिरफ्तार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -