ट्रंप के रवैये के बाद दक्षिण चीन सागर में तैयारी कर रहा चीन
ट्रंप के रवैये के बाद दक्षिण चीन सागर में तैयारी कर रहा चीन
Share:

बीजिंग । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सख्त रवैया अपनाते ही चीन दक्षिण चीन सागर में सक्रिय हो गया है। माना जा रहा है कि दक्षिण चीन सागर के क्षेत्र में अपने अपने हितों के कारण अमेरिका और चीन में जोरदार टकराव हो सकता है। गौरतलब है कि ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि दक्षिण चीन सागर के विवादित मसले पर अमेरिका पहले और कड़ा रूख अपनाएगा।

दरअसल ट्रंप द्वारा इस तरह की कथित टिप्पणी किए जाने की बात वैविश्वक मीडिया में सामने आई थी। मगर अब जानकारी मिली है कि चीन की सर्वोच्च संस्था केंद्रीय सैन्य आयोग के राष्ट्रीय रक्षा संचालन विभाग के अधिकारी को ओर से जो जानकारी दी गई है उसमें कहा गया है कि अमेरिका एशिया में अपनी रणनीति को संतुलित करने के ही साथ दक्षिण चीन सागर मेें सैन्य तैनाती व दक्षिण कोरिया में मिसाईल रक्षा प्रणाली को सुस्थापित करने की बात कर रहा है।

इस मामले में पीपुल्स डेली द्वारा अपने एक आलेख मेें लिखा गया कि भले ही वैश्विक स्तर पर कुछ भी कहा जाए मगर चीन सागर में अभ्यास जारी रखेगा। गौरतलब है कि अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने इस मामले का हवाला दिया था कि अमेरिका को दक्षिण चीन सागर के विवादित क्षेत्र में जिस तरह से कृत्रिम द्वीप तैयार किया गया था वहां तक चीन को पहुंचने से रोकना होगा। आलेख मेें चीन और अमेरिका के अड़ियल रवैये से दोनों के बीच युद्ध की संभावनाऐं जताई गई हैें।

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा "नही देना चाहिए था मुझे वोट"

चावल चुराने के आरोप में चूहे को दी ऐसी सजा की जानकर हैरान रह जाओगे आप

Video : 10 सेकंड में गिरायी 19 बिल्डिंग, अब बनेगा बिजनेस डिस्ट्रिक्ट

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -