लगातार बढ़ रही है चमकी से होने वाली बच्चों की मौत का आंकड़ा
लगातार बढ़ रही है चमकी से होने वाली बच्चों की मौत का आंकड़ा
Share:

पटना : प्रदेश में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम यानी दिमागी बुखार से होने वाली बच्चों की मौत का आंकड़ा 128 तक जा पहुंचा है। पिछले 24 घंटे में 11 और बच्चों की मौत हो गयी है। इस बीच जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल ने बिहार में और कठिनाई पैदा कर दी है। हड़ताल का स्वास्थ्य व्यवस्था पर गहरा असर पड़ा है। 

राजधानी के कई इलाकों में बारिश के बाद खुशनुमा हुआ मौसम

इस तरह बिगड़ी व्यवस्था  

जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में ओपीडी काउंटर पूरी तरह से बंद रहा। दूर-दराज से आये मरीजों और परिजनो को भारी परेशानी हुई। जहां ओपीडी के बाहर मरीजों के परिजन दहाड़ मारकर रोते रहे, वहीं हड़ताल पर गये डॉक्टर बंगाल सरकार के खिलाफ नारे लगाते रहे। मुजफ्फरपुर में एईएस की चपेट में आने से बच्चों की लगातार मौत हो रही है। वहीं, डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से मरीजों के प्रति उनकी संवेदना को लेकर लोग गंभीर सवाल खड़े करते दिखे। 

राजधानी में हुई मारपीट के मामले में सोमवार देर रात लोगों ने किया थाने का घेराव

लगी रही मरीजों की भीड़ 

इसी के साथ राजधानी पटना के पीएमसीएच में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम से अब तक 11 बच्चे भर्ती हुए हैं। एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 10 बच्चों का इलाज जारी है। वहीं, एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम वार्ड में भी कई बच्चे भर्ती, हैं जिनमें से 5 बच्चों की हालत गंभीर है। पीएमसीएच में भी हड़ताल का व्यापक असर रहा। सोमवार सुबह से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ लगी रही और मरीज कतारों में लगकर डॉक्टरों का इंतजार करते रहे। 

अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, तीन आतंकी घिरे

ममता बनर्जी से मिले डॉक्टर, सुरक्षा का आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल खत्म करने का ऐलान

विश्व भर में पूरे जोश के साथ आरंभ हुए योगा दिवस के कार्यक्रम, पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -