राजधानी में हुई मारपीट के मामले में सोमवार देर रात लोगों ने किया थाने का घेराव
राजधानी में हुई मारपीट के मामले में सोमवार देर रात लोगों ने किया थाने का घेराव
Share:

नई दिल्ली : राजधानी के मुखर्जी नगर इलाके में ग्रामीण सेवा चालक से मारपीट के मामले में सोमवार देर रात लोगों ने फिर से थाने का घेराव किया। गुस्साये लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उनकी मांग थी कि सरबजीत सिंह की पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को उनके हवाले किया जाए। देर रात मौके पर पहुंचे शिरोमणि अकाली दल नेता मनजिंदर सिंह सिरसा के साथ भी थाने पर जमा लोगों ने धक्का-मुक्की की। 

विश्व भर में पूरे जोश के साथ आरंभ हुए योगा दिवस के कार्यक्रम, पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट

लगाना पड़ा अतिरिक्त पुलिस बल

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आक्रोश बढ़ता देखकर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। इससे पूर्व थाने में सीआरपीएफ की दो कंपनियां पहले से मौजूद थीं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने का भी प्रयास किया, लेकिन भीड़ किसी भी तरह मानने को तैयार नही थी। देर रात तक उन्हें शांत कर घर भेजने का प्रयास कर रही थी।

हिमाचल में मौसम ने बदली करवट अचानक शुरू हुई भारी बारिश और बर्फ़बारी

इस कारण भड़का लोगों का गुस्सा 

इसी के साथ जैसे ही इलाके के लोगों को पता चला कि रविवार हुए बवाल के बाद पुलिस ने सरबजीत के खिलाफ भी विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है तो उनका गुस्सा भड़क गया। देर रात बड़ी संख्या में लाठी-डंडे लिए भीड़ थाने के बाहर जमा हो गई। लोगों ने दिल्ली पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए। उन्होंने सड़क के दोनों ओर जाम लगा दिया। मामले की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी दोबारा मुखर्जी नगर पहुंच गए। देर रात को भीड़ को मनाने का प्रयास जारी थे, लेकिन भीड़ पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों को उनके हवाले करने की मांग कर रहे थे।

देहरादून में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी कार, पूरा परिवार हुआ ख़त्म

चतरा : आपस में भिड़े दो ट्रैक्टर तीन लोगों की मौत

कांकेर में तीन भालुओं की करंट लगने से मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -