ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद बुरा हुआ इस मशहूर अदाकारा का हाल, बोलीं- 'कितनी भी दवा लूं...'
ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के बाद बुरा हुआ इस मशहूर अदाकारा का हाल, बोलीं- 'कितनी भी दवा लूं...'
Share:

टेलीविज़न जगत की मशहूर अदाकारा छव‍ि मित्तल ने पिछले दिनों 17 अप्रैल को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से अपने ब्रेस्ट कैंसर की खबर दी थी. उन्होंने बताया था क‍ि उनमें ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी का आरभिंक स्टेज डायग्नोज किया गया है. इस पोस्ट के बाद मंगलवार को छव‍ि का ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी हुई. 6 घंटे की लंबी सर्जरी के पश्चात् उन्होंने अपना हाल प्रशंसकों के साथ साझा किया है. 

अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर छव‍ि ने अस्पताल के बेड से अपनी तस्वीर के साथ पोस्ट लिखी है. वे लिखती हैं- 'हम दर्द कितनी जल्दी भूल जाते हैं, ये अच्छा है. C सेक्शन के बाद या फिर वर्षों पहले ओवेर‍ियन सर्जरी या फ‍िर बैक इंजरी का वो बेइंतहा दर्द जो ठीक हो गया, उसके जैसा महसूस हुआ. मैं दर्द भुलाने के एहसास को थामे हुए हूं, जिससे कुछ दिनों पश्चात् आने वाले समय पर फोकस कर सकूं. क्योंक‍ि इस समय इतना दर्द है क‍ि कितना भी पेन किलर खा लूं ये मदद नहीं करने वाला.'

आगे उन्होंने लिखा, 'जो सहायता कर रहा है वो हैं मेरे शुभचिंतक जो मुझसे मिलने आ रहे हैं, उनके चेहरे पर मुस्कान देख अच्छा लग रहा है....और आप लोग मुझे जो मैसेज कर रहे हैं...टाइप करना संघर्ष हो गया है, यहां तक क‍ि डबल टाइप करना भी पर प्लीज ये जान लें क‍ि मैं आप सभी के मैसेज जितना हो सके उतना पढ़ रही हूं तथा इन सबके लिए धन्यवाद. मुझे मेरे सर्जन्स ने डांस रील्स ना पोस्ट करने की कड़ी हिदायत दी है.#recovering' छव‍ि ने सर्जरी से कुछ वक़्त पहले अपना एक डांस रील साझा किया था. उन्होंने लिखा था- 'डॉक्टर ने कहा चिल करने को...इसल‍िए मैं चिल कर रही हूं...' इसी के साथ उन्होंने खुशी से डांस करते अपना डांस रील साझा किया था. जिसे फैंस ने बहुत पसंद किया था.

भरी महफ़िल में ‘चोली के पीछे क्या है’ गाने पर जमकर नाचा ये मशहूर स्टार, वायरल हुआ VIDEO

VIDEO! 'बबीता जी' पर इस शख्स ने तान दिया चाकू, देखते ही रॉबिन हुड बन गए जेठालाल

पिता के गोदाम में जाकर 16 वर्षीय बेटे ने लगा ली फांसी, फंदे पर 3 मिनट तक छटपटाता रहा, घटना CCTV में कैद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -