एक हजार साल पुरानी गणेश प्रतिमा खंडित मिली, नक्सलियों पर संदेह
एक हजार साल पुरानी गणेश प्रतिमा खंडित मिली, नक्सलियों पर संदेह
Share:

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बस्तर जिले के दंतेवाड़ा में स्थित ढोलकल पहाड़ी पर विराजित गणेश प्रतिमा के खण्डित अवस्था में मिलने का मामला सामने आया है. प्रतिमा के टुकड़ों को इकठ्ठा कर पूजा की गई और प्रतिमा को उतारकर 8 किलोमीटर दूर फरसपाल में रखा गया है.

इस घटना के बारे में पहाड़ी के करीब ही बसे गांव जामगुड़ा के लोगों ने बताया कि 25 जनवरी को शाम 5 बजे आखिरी बार उन्होंने प्रतिमा देखी थी. एसपी-कलेक्टर एवं अन्य अधिकारी तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे.मौजूद सुरक्षाबलों के जवान और ग्रामीणों ने मिलकर प्रतिमा को खोजा. शिखर से करीब 50 फीट नीचे प्रतिमा के टुकड़े मिले, जिसे एकत्र कर ऊपर पहुंचाया गया. अधिकारियों के अनुसार प्रतिमा को केमिकल के जरिये जोड़कर दोबारा शिखर पर स्थापित किया जाएगा.

बता दें कि पुलिस को इस घटना के पीछे नक्सलियों का हाथ होने का शक है. कलेक्टर सौरभ कुमार और एसपी कमलोचन कश्यप ने कहा कि यह नक्सलियों की करतूत हो सकती है, क्योंकि पर्यटन और पुरातत्व विभाग ने इस क्षेत्र को विकसित करने के लिए 2 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रस्ताव दिया था.

रेप पीड़िता को इंसाफ दिलाने वाली बेला को मिली जान से मारने की धमकी

मिशन 2018 में जुटी छतीसगढ़ BJP, कल शाह के समक्ष मंत्री देंगे अपने विभागों की प्रस्तुति

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -