पुलिस हिरासत में बीजेपी के राष्‍ट्रीय सचिव समेत 311 पार्टी वर्कर
पुलिस हिरासत में बीजेपी के राष्‍ट्रीय सचिव समेत 311 पार्टी वर्कर
Share:

चेन्‍नई: हाल ही में चेन्‍नई पुलिस ने बीते गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय सचिव एच राजा  समेत 311 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मरीना बीच (Marina Beach) पर बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. ये कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ तमिल लेखक और कांग्रेस नेता नेल्‍लई कन्‍नन द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि तिरुनेलवेली पुलिस ने नेल्लई कन्नन के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध में रविवार को तिरुनेलवेली में कांग्रेस नेता कन्‍नन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान दिया था. जंहा गृह मंत्री पर इल्जाम लगाते हुए उन्‍होंने कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को वे अपने नियंत्रण में रखते हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसके बाद भाजपा राष्ट्रीय सचिव एच राजा ने तमिलनाडु पुलिस से कन्नन के गिरफ्तारी की मांग की थी. इसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने आईपीसी की तीन धाराओं 504, 505 और 505 (2) के तहत कन्नन के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एच राजा ने कहा था कि मैंने तमिलनाडु पुलिस के महानिदेशक के समक्ष वॉटसएप और ऑनलाइन शिकायत की है. वहीं जब पुलिस कन्‍नन के गिरफ्तारी के पास पहुंची. 

हाईवे पुलिस चौकी पर तालिबानी आतंकियों का हमला, 8 सैनिकों की मौत

'CAA' के बाद अब चर्चाओं में उनकी मां, लगाई पीएम मोदी से मिलने की गुहार

आज पाकिस्तान दौरे पर रहेंगे UAE के क्राउन प्रिंस, इन मुद्दों पर इमरान के साथ करेंगे चर्चा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -