केंद्र सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया
केंद्र सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया
Share:

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने आज मंगलवार को गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 110 रुपये की वृद्धि कर इसे 1,735 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. वहीं, दालों के लिए इसे 200 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ा दिया है. इससे किसानों को थोड़ी राहत मिलेगी.

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने फसल वर्ष 2017-18 के लिए रबी फसलों के लिए समर्थन मूल्य (एमएसपी) की मंजूरी दे दी . बता दें कि एमएसपी वह दर होती है जिस पर सरकार किसानों से अनाज की खरीदी करती है. इस बारे में सूत्रों ने बताया कि समिति ने वर्ष 2017-18 में गेहूं के लिए 110 रुपये बढ़ाकर 1,735 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है. जो गत वर्ष की तुलना में 1,625 रुपये प्रति क्विंटल अधिक है.

बता दें कि इसी तरह चने और मसूर की  एमएसपी में भी 200 रुपये प्रति क्विंटलकी वृद्धि की गई है जो अब कीमतें क्रमश: 4200 रुपये और 4150 रुपये कर दी है.वहीँ सरसों और कुसुम के बीजों की एमएसपी को भी बढ़ा दिया है . यह मूल्य वृद्धि कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की अनुशंसा के आधार पर की गई है .

यह भी देखें

भाजपा के लोकप्रिय प्रचारक बने हुए हैं PM मोदी

निजी क्षेत्र देंगे परमानेंट नौकरी, तो सरकार भरेगी PF का पैसा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -