व्यापमं पर CBI की कार्यवाही तेज
व्यापमं पर CBI की कार्यवाही तेज
Share:

भोपाल. मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले में सीबीआई ने अपनी जाँच पड़ताल तेज कर दी है सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक CBI के डीएसपी स्तर के अफसरों की टीम ने अपनी कार्यवाही तेज करते हुए रविवार को राजधानी भोपाल की जेल में पहुंचकर व्यापमं घोटाले की अपनी जाँच तेज कर दी है. उन्होंने करीब चार घंटो तक जेल में बंद आरोपी संजीव सक्सेना व प्रदीप रघुवंशी से गहन पूछताछ की, व इस दौरान CBI ने इनसे सिर्फ अपने तीन सवालो पर ही फोकस रखा पहला व्यापमं घोटाले में कौन-कौन शामिल है, दूसरा आप रैकेट में कब और किसके जरिए शामिल हुए? तीसरा- कितने वर्ष से आप व्यापमं के फर्जीवाड़े से जुड़े हैं. व जेल में इन आरोपियों से पूछा की व्यापमं घोटाले में कितने लोग शामिल थे और घोटाले में मिले धन का बंटवारा कैसे करते थे आदि सवाल पूछे. व सीबीआई के वरिष्ठ अफसरों ने पूर्व में राज्य के पूर्व मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा व सक्सेना से जो की जेल में बंद है उनसे लंबी पूछताछ की थी. 

व इस दौरान आरोपियों के बयानो को पूर्व में एसटीएफ को दिए गए बयानों से मिलान किया. व प्रदीप रघुवंशी जो की अरबिंदो मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक रहे है पूछताछ की की प्रीपीजी की परीक्षाओं में कब गड़बड़ हुई व इसमें कौन कौन से लोग शामिल है व इसमें जो धन मिला था उसका बटवारा कैसे किया है. व  सीबीआई ने निजी कॉलेज संचालक सक्सेना से भी इस विषय में गहन पूछताछ की. व जानकारों का कहना है की जब व्यापमं पर नए तथ्यों का खुलासा होगा तब इन आरोपियों को सीबीआई द्वारा रिमांड पर लेने का अंदेशा है.     

  

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -