आयल की चोरी के लिए खोद डाली सुरंग, बिछाए 400 लंबे पाइप
आयल की चोरी के लिए खोद डाली सुरंग, बिछाए 400 लंबे पाइप
Share:

पानीपत : मंगलवार को पानीपत की इंडियन ऑयल रिफाइनरी से निकल रही पाइपलाइन से बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है. चाेरों ने पाइपलाइन में 2 इंच का सुराख बना लिया था. वे यहीं से अलग पाइप बिछाकर अॉयल को एक ढाबे तक ले जाते थे और वहां उसे बेचते थे. खुदाई पर भी चोरी आसानी से पकड़ में न आ सके, इसलिए कुल 400 फीट की पाइपलाइन को ढाबे के आसपास गोलाई में बिछाया गया था. अनुमान है की इतनी बड़ी सुरंग बनाकर तेल चोरी करने का यह देश में पहला मामला है .

सूत्रों ने बताया की करीब 4 माह से आयल का प्रेशर कम हो रहा था जिसके बाद रिफाइनरी से 1.7 KM दूर बेगमपुर गांव के समीम जाँच की गई. मंगलवार सुबह 8 बजे उन्‍हें इस सनसनीखेज चोरी का पता चला. जेसीबी को बुलाकर खुदाई करवाने के दौरान यह बात उजागर हुई है. अभी तक 400 फीट से ज्यादा खुदाई की जा चुकी है.

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -