नई दिल्ली : गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान केबल ऑपरेटर्स ने ब्लैकआउट करने का निर्णय लिया है दरअसल टीवी ऑपरेटर्स ने यह फैसला एक फरवरी से केबल टीवी पर लागू होने वाले ट्राई के नए नियमों के खिलाफ किया है.
आज से जयपुर में शुरू हो रहा वार्षिक साहित्य उत्सव, सैकड़ों इतिहासकार लेंगे भाग
आज भी जारी है हड़ताल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक केबल टीवी एंड ब्रॉडबैंड टीवी एसोसिएशन के महसचिव ने बताया है कि इस मामले को लेकर आज एक दिन की टोकन स्ट्राइक भी की जा रही है. ये स्ट्राइक नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद समेत दिल्ली के कुछ ऑपरेटर कर रहे हैं. बता दें ट्राई ने अपनी वेबसाइट पर 42 ब्रॉडकास्टर्स के कुल 332 चैनलों का टैरिफ प्लान बताया है. इस लिस्ट में एक रुपए से लेकर 19 रुपए तक के चैनलों की लिस्ट जारी की गई है.
मुंबई में होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस समारोह में शामिल होंगे सीएम योगी
फिलहाल ऐसा है नियम
जानकारी के लिए बता दें अभी तक लोग उन चैनलों के पैसे भी देते हैं, जिन्हें वो कभी देखते भी नहीं है. ऐसे में ट्राई ने डिश और केबल ऑपरेटर्स के लिए टैरिफ सिस्टम लागू करने का आदेश दिया है. इस नए टैरिफ के मुताबिक अब किसी भी चैनल के लिए दर्शकों को ज्यादा से ज्यादा 19 रुपए चुकाने होंगे जबकि अभी अधिकतम कीमत 60 रुपए प्रति महीना है. ट्राई ने अपनी वेबसाइट पर सभी पेड चैनलों की लिस्ट जारी की है, जिसे देखकर आप अपने पसंदीदा चैनल का पैक आसानी से चुन सकते हैं.
जम्मू कश्मीर: शोपियां ने सेना ने मार गिराए तीन आतंकी, ऑपरेशन अब भी जारी
किंग खान के बेटे का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक, ऐसे दी जानकारी
तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकियों में हुई जोरदार मुठभेड़