नई दिल्ली: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले पांच वर्ष के कार्यकाल का अंतिम बजट आज संसद में पियूष गोयल द्वारा पेश किया जा रहा है। वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज सुबह वित्त मंत्रालय पहुंचे और इसके बाद बजट डॉक्यूमेंट अंतरिम बजट 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की औपचारिक अनुमति के लिए ले जाया गया। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद पियूष गोयल बजट पेश कर रहे हैं।
BUDGET 2019: सरकार दे सकती है बड़ा तोहफा, हो सकते हैं 5 बड़े ऐलान
मिडिल क्लास वालों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है, पियूष गोयल ने कहा है कि अब पांच लाख तक कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा, इससे पहले पियूष गोयल ने करदाताओं को धन्यवाद् देते हुए कहा था कि आपके टैक्स से ही देश के पचास करोड़ लोगों के स्वास्थ्य को सुरक्षित किया जा सका है, इसलिए मैं आपको धन्यवाद् देता हूँ।
सहारा ग्रुप को SC का समन, सेबी के खाते में जमा करने होंगे 9,000 करोड़
पियूष गोयल ने कहा है कि अब देश में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां चलेंगी। हम भारत को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ये शुरू करेंगे। वित्त मंत्री ने नोटबंदी की तारीफ करते हुए कहा है कि नोटबंदी 3 लाख 38 हजार फर्जी कंपनियों की पहचान कर समाप्त कर दिया गया है। एक करोड़ लोगों ने नोटबंदी के बाद अपना टैक्स भरा है। नोटबंदी से 1 लाख 36 हजार करोड़ का टैक्स मिला है।
खबरें और भी:-
एयर इंडिया को बेचने की कोशिश में सरकार, पर कर्ज के कारण नहीं मिल रहा खरीदार