Diabetes Type 2 के बेहतरीन है लौकी का ज्यूस
Diabetes Type 2 के बेहतरीन है लौकी का ज्यूस
Share:

आपको बता दें, डायबीटीज दो तरह का होता है- टाइप 1 और टाइप 2. इसमें दोनों में ही आपको अपना ध्यान रखना पड़ता है ताकि बीमारी और ना बढ़ा. डायबीटीज के मरीजों के लिए सबसे बड़ी समस्या ये होती है कि वे आखिर क्या खाएं या पिएं जिससे उनका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहे. अगर आपको भी ये बीमारी है तो आपको लौकी का ज्यूस पीना चाहिए जिससे आपकी ये बीमारी दूर होगी.

लौकी में नहीं होता कार्ब्स
लौकी या घिया एक ऐसी सब्जी है, जिसमें 90 फीसदी तक पानी होता है और बाकी 10 फीसदी फाइबर. साथ ही लौकी में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा बिल्कुल नहीं होती है इसलिए यह डायबीटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद मानी जाती है. लौकी खाने से ब्लड शुगर नहीं बढ़ता है और इंसुलिन का लेवल भी सही रहता है.

​इंसुलिन सेसेंटिविटी होती है कम
लौकी में प्रोटीन-टाइरॉसिन फॉसफेटेज 1 बीटा इंजाइम पाया जाता है जो इंसुलिन रेजिस्टेंस को बढ़ाने इंसुलिन सेंसेटिविटी को कम करने में मदद करता है. ऐसा होने से ब्लड शुगर का लेवल कंट्रोल में रहता है जो डायबीटीज के मरीजों के लिए बेहद जरूरी है.

बोतलबंद जूस की बजाए घर पर बनाएं
डायबीटीज के मरीज हर दिन सुबह खाली पेट लौकी का जूस पिएं तो डायबीटीज के अलावा दिल से जुड़ी बीमारियां और हाई बीपी की समस्या दूर करने में मदद मिलेगी. हालांकि लौकी के जूस को नैचरल तरीके से ही लें यानि मार्केट के बोतलबंद जूस या पाउडर के मुकाबले ताजा खाना ही बेहतर है. आपको जूस पसंद नहीं तो आप लौकी को सब्जी के रूप में भी खा सकते हैं.

फायदे
लौकी में कैलरी होती है कम, फाइबर की मात्रा ज्यादा जिस वजह से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती. लौकी का जूस पीने से कब्ज की शिकायत नहीं होती और पेट साफ रहता है. यूरीन संबंधी परेशानियों को भी दूर करने में मदद करता है लौकी का जूस क्योंकि इसमें सोडियम का लेवल ठीक करने की क्षमता होती है और इससे यूरीन से रिलेटेड इंफेक्शन ठीक हो जाता है.

अधिक होता है सिर दर्द तो करें वज्रासन, जानें इसके लाभ

शराब के साथ ई-सिगरेट का सेवन होता है अधिक नुकसानदायक, पढ़ें यह रिपोर्ट

World Suicide Prevention Day : मन में नहीं आने दें सुसाइड का ख्याल, ऐसे करें Life Save

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -