बीजेपी का यह दिग्गज प्रवक्ता राज्यसभा सीट के लिए निर्विरोध निर्वाचित
बीजेपी का यह दिग्गज प्रवक्ता राज्यसभा सीट के लिए निर्विरोध निर्वाचित
Share:

लखनऊः टेलीविजन डिबेट में बीजेपी का पक्ष प्रभावी रूप से रखऩे वाले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी अपने सटीक जवाब के लिए जाने जाते हैं। उत्तर प्रदेश की राज्यसभा सीट पर हुए उपचुनाव में वह बतौर पार्टी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। यह सीट पूपूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली की निधन के बाद रिक्त हुई थी। सुधांशु ने राज्यसभा की सीट के लिए शुक्रवार को अंतिम दिन नामांकनपत्र जमा कराया था। यूपी की इस रिक्त सीट पर हुए उपचुनाव में किसी अन्य पार्टी ने अपनी दावेदारी नहीं की थी, जिसके चलते सुधांशु त्रिवेदी की जीत पहले से तय मानी जा रही थी। अरुण जेटली से जुड़ाव होने के कारण यह सीट काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही थी।

मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पीएचडी धारक सुधांशु त्रिवेदी को सबसे कम उम्र में मुख्यमंत्री का सूचना सलाहकार होने और भाजपा अध्यक्ष के राजनीतिक सलाहकार होने का श्रेय भी है। लखनऊ से ताल्लुक रखने वाले सुधांशु को राज्यसभा में भेजने का फैसला लेकर भाजपा नेतृत्व ने उनको ब्राह्मण चेहरे के तौर पर उभारने का संकेत भी दिया है, वहीं संगठन को भी महत्व दिया है। सुधांशु त्रिवेदी लंबे समय से संगठन के लिए कार्य कर रहे हैं। मौजूदा रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जब प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तब वह उनके करीब आये और उनके अध्यक्ष बनने पर बतौर सलाहकार उनकी भूमिका चर्चा में रही। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह को अपने कामकाज से प्रभावित किया।

कांशीराम की पुण्यतिथि पर मायावती ने दी श्रद्धांजलि, लिया यह प्रण

उद्धव ठाकरे ने की देश में समान नागरिकता कानून लागू करने की वकालत

असदुद्दीन ओवैसी ने मॉब-लिचिंग पर संघ प्रमुख को घेरा, पूछा यह सवाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -