कांग्रेस ने 75 सालों में देश को जितना लूटा, उससे 10 गुना भाजपा ने 8 साल में लूट लिया - अरविन्द केजरीवाल
कांग्रेस ने 75 सालों में देश को जितना लूटा, उससे 10 गुना भाजपा ने 8 साल में लूट लिया - अरविन्द केजरीवाल
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के रिश्ते को लेकर गंभीर आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा पीएम मोदी कम पढ़े लिखे हैं, उन्हें कम समझ है, अडानी ही मोदी जी को पैसे निवेश करने की सलाह देते हैं। विधान्सबह में केजरीवाल ने कहा कि, पैसा मोदी जी का और दिमाग अडानी का है। AAP के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से अरविंद केजरीवाल के भाषण का ये हिस्सा शेयर किया गया है।

 

दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने जितना बीते 75 वर्षों में देश को नहीं लूटा, उसका 10 गुणा इन्होंने (भाजपा ने) बीते 7-8 सालों में लूट लिया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि इसमें अडानी का क्या रोल है? मोदी जी कम पढ़े लिखे हैं, उन्हें समझ नहीं आता है कि करना क्या है। अडानी आकर पीएम को बताते हैं कि पैसा यहां लगा लो, इस देश में निवेश करते हैं। सारा मैनेजमेंट अडानी करते हैं। दिमाग अडानी का है और पैसा मोदी जी का है। 

वहीं, दिल्ली भाजपा सांसद डॉ. हर्षवर्धन ने केजरीवाल के इस बयान पर पलटवार करते हुए लिखा कि 'जैसी दृष्टि वैसी सृष्टिl अरविंद केजरीवाल जी, आपने अपने आसपास एक ऐसा संसार तैयार कर लिया है जिसमें राष्ट्रविरोध/सैन्य विरोध, झूठे व गलत आंकड़ेबाजी, अहम और लोभ ही है तनिक सच देखिए, आपके दो मंत्री लूट के मामले में ही जेल में हैं। जबकि मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं है।' वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि 'दिल्ली विधानसभा में कभी दिल्ली की भी बात होती है?'

वहीं, एक यूज़र ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ केजरीवाल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि, 'हिम्मत है तो नरेन्द्र मोदी का नाम लेकर आरोप लगाईये। अन्ना हजारे से लेकर देश की जनता से झूठ बोलने वाले CM ने जैसे गडकरी जी और स्वर्गीय जेटली जी से लिखित क्षमा याचना की थी, वैसे ही मोदी जी से याचना करते दिखाई देंगे।'  शुभेंदु भट्टाचार्य ने लिखा कि, 'दिल्ली की विधान सभा और चर्चा मोदी पर।असर काफी है,  इतनी डर की हर पल मोदी मोदी। समय आ गया  अब तुम्हें भी भ्रष्टाचार की जवाब देनी होगी। दारू वाली पैसा किधर गया?' एक अन्य ने लिखा कि, 'इस नक्सली की कुंडली बनकर तैयार हैं और इसी डर से ये कायर विधानसभा में ही ज्ञान दे सकता है क्योंकि विधानसभा के अंदर इसे विशेषाधिकार प्राप्त हैं बाकी बहुत जल्द ही ये शराब मंत्री और मसाज मंत्री का पडोसी बनने की ओर अग्रसर हैं।' 

क्या इसीलिए बचा रहा अतीक अहमद ? माफिया का गुणगान करते कांग्रेस सांसद इमरान का Video वायरल !

कर्नाटक में 10 मई को होगा मतदान, जानिए कब आएगा परिणाम?

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेन की तैयारी में विपक्ष

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -