क्या इसीलिए बचा रहा अतीक अहमद ? माफिया का गुणगान करते कांग्रेस सांसद इमरान का Video वायरल !
क्या इसीलिए बचा रहा अतीक अहमद ? माफिया का गुणगान करते कांग्रेस सांसद इमरान का Video वायरल !
Share:

लखनऊ: माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद उत्तर प्रदेश में आतंक का दूसरा नाम था, बीते 43 सालों में पहली बार उसे किसी मामले में दोषी ठहराया जा सका, वो भी तब जब राज्य में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी। बता दें कि, अतीक पर 100 से अधिक केस दर्ज हैं, लेकिन उसके खौफ का आलम ये था कि, लगभग 10 जजों ने उसके खिलाफ केस सुनने से ही इंकार कर दिया था, ताकि अतीक से दुश्मनी न मोल लेनी पड़े। वहीं इस माफिया को अपनी प्रशंसा भी काफी पसंद थी। अब योगी राज में साबरमती जेल से अतीक को प्रयागराज लाया गया और यहां MP-MLA कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुना दी। अतीक अहमद लगातार सुर्खियों में काफी समय से बना रहा, मगर अब कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य का एक पुराना वीडियो इस वक्त चर्चाओं में है। इस वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी ने जमकर माफिया अतीक अहमद की तारीफ की हैं। बता दें कि, इमरान प्रतापगढ़ी को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है 

 

बता दें कि, इस मुशायरे में अतीक अहमद भी बैठा है, जिसमें शायर और मौजूदा कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने अतीक अहमद के लिए कहा कि 'यह एक शायर का दावा है, कभी भी रद्द नहीं होगा, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, कई सदियों तक कोई अतीक अहमद नहीं होगा।' रिपोर्ट के अनुसार, यह वीडियो 7 साल पुराना बताया जा रहा है। हालाँकि, उस वक़्त इमरान प्रतापगढ़ी कांग्रेस में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी इस बात पर संशय है कि अतीक के प्रति उनके विचार बदले हों। सात वर्ष पुराने इस मुशायरे में शायर इमरान प्रतापगढ़ी, समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद और माफिया अतीक अहमद के लिए कसीदे पढ़ रहे हैं। इस मुशायरे में अतीक अहमद सफेद गमछा बांधे हुए बैठा दिख रहा है और सभी लोग उसके पीछे बैठे हुए हैं।

इस पुराने वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोग कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को ट्रोल कर रहे हैं। भाजपा MLA शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि 'खूंखार अपराधी अतीक अहमद का यश गान सुनिए कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की जुबान से, यह राहुल जी की कांग्रेस का चरित्र।' वहीं भाजपा प्रवक्ता प्रशांत उमराव ने कहा 'जो माफिया अतीक अहमद आज सर्वोच्च न्यायालय में गुहार लगा रहा है कि उसे यूपी पुलिस के हवाले न किया जाए, उसी अतीक के तलवे में मक्खन लगाकर चाटते हुए कांग्रेसी इमरान प्रतापगढ़ी शायरी पढ़ा करता था।'

बता दें कि, पुराने वीडियो में इमरान प्रतापगढ़ी माफिया अतीक अहमद की जमकर तारीफ करते हुए नज़र आ रहे हैं और कह रहे हैं कि एक 'शायर का दावा है कभी भी रद्द नहीं होगा, तेरे कद के बराबर अब किसी का कद नहीं होगा, इलाहाबाद वालों मेरी बात याद रखना तुम, कई सदियों तक कोई अतीक अहमद नहीं होगा।' इमरान प्रतापगढ़ी आगे माफिया का महिमामंडन करते हुए कहते हैं कि, 'बड़ी दुश्वारियां है पर इसे गाया, जरूरी है, छलक कर दर्द होंठो तक चला आया, जरूरी है, इलाहाबाद वालों बात मेरी याद रखना तुम, तुम्हारे शहर पर इस शख्स का साया जरूरी है।' माफिया अतीक अहमद के लिए कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा किए गए महिमामंडन पर भाजपा अब उन्हें घेरने का प्रयास कर रही है, जब वह कांग्रेस में राज्यसभा सांसद बन चुके हैं। हालाँकि, ये वीडियो उस समय का है, जब इमरान नेता नहीं, बल्कि शायर थे। लेकिन, ये भी ध्यान रखना जरुरी है कि, सपा-कांग्रेस या बसपा, किसी की भी सरकार में अतीक अहमद पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जबकि उसपर 100 से अधिक केस दर्ज हैं और बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के बाद अतीक ने इस मामले के मुख्य गवाह उमेश पाल को भी मरवा दिया है। बता दें कि, उत्तर प्रदेश के पूर्व DGP ओपी सिंह ने भी एक बयान में कहा था कि, वे अतीक के आतंक को 1990 में ही ख़त्म कर देते, यदि उन पर राजनितिक दबाव न होता। ऐसे में ये सोचने वाली बात है कि, वो कौन से राजनेता थे, जो सबकुछ जानते हुए भी माफिया अतीक को बचा रहे थे और उसका महिमामंडन क्यों किया जा रहा था ?  आम लोगों को क्यों अतीक के आतंक के आगे झुकने के लिए छोड़ दिया गया था ? 

'रैली में भीड़ जुटाने के लिए उड़ाए 500-500 के नोट..', कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार का Video वायरल

होशियापुर में छिपा है खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह ? पंजाब पुलिस ने सील किया पूरा इलाका

क्या कांग्रेस नेताओं की ही साजिश का शिकार हो गए राहुल गांधी ? सदस्यता जाने पर गंभीर सवाल

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -