गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ीं, भाजपा बोली- कैबिनेट विस्तार से पहले बहुमत साबित करो
गहलोत सरकार की मुश्किलें बढ़ीं, भाजपा बोली- कैबिनेट विस्तार से पहले बहुमत साबित करो
Share:

नई दिल्ली: राजस्थान में जारी सियासी कोहराम के बीच अब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने एंट्री मारी है. भाजपा के दिग्गज नेता गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि कांग्रेस अपने खुद के कारणों के चलते डूबी है. भाजपा का इसमें कोई हाथ नहीं है, किन्तु गहलोत सरकार आज की तारीख में अल्पमत में है.

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा है कि सरकार को कायम रखने के लिए कैबिनेट विस्तार के झुनझुने बांटने का काम करेंगे तो वो लोकतंत्र के लिहाज से उचित नहीं होगा. अभी जो स्थिति है, उससे लगता है कि गहलोत सरकार के पास बहुमत नहीं है. अब अशोक गहलोत विधानसभा के फ्लोर पर अपना बहुमत सिद्ध करने के बाद कैबिनेट का विस्तार करें तभी जनता के प्रति इन्साफ होगा.

कटारिया ने कहा कि भाजपा पूरी स्थिति को देख और समझ रही है. गहलोत सरकार अल्पमत में है. आगे और स्थिति स्पष्ट होने के बाद भाजपा कोई कदम उठाएगी. पार्टी में इसे लेकर प्लानिंग कर रही हैं. बीते चार दिनों से चल रहे सियासी तकरार के बीच मंगलवार को राजस्थान कैबिनेट से सचिन पायलट और उनके दो करीबी मंत्रियों को बाहर कर दिया गया. सचिन पायलट को कैबिनेट से हटाए जाने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के पद से भी बर्खास्त कर दिया गया है.

'हे कांग्रेस की राजमाता, अपने कुनबे को संभालिए.... ' सोनिया गाँधी पर भाजपा नेता का प्रहार

'कांग्रेस में प्रतिभा को कभी श्रेय नहीं दिया जाता', पायलट की उपेक्षा पर सिंधिया का प्रहार

महाराष्ट्र में भी ऑपरेशन लोटस की आहट ! अपनी कुर्सी बचाने में जुटे सीएम ठाकरे

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -