थानेदारों के निलंबन पर 8000 पुलिसवालों ने दी इस्तीफे की धमकी
थानेदारों के निलंबन पर 8000 पुलिसवालों ने दी इस्तीफे की धमकी
Share:

पटना : बिहार में पुलिसकर्मियों ने ही विरोध कर दिया है। दरअसल यहां पर ये पुलिसकर्मी थाना प्रभारी को निलंबित करने का विरोध कर रहे हैं। इसके लिए बाकायदा हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहा है। दरअसल थानेदार ने करीब 10 थानेदारों को निलंबित कर दिया था जिसके बाद वे विरोध कर रहे थे। दरअसल पुलिसकर्मियों का निलंबन शराबबंदी कार्य को लेकर हुआ।

दरअसल भोजपुर, रोहतास के थानेदारों ने एसपी को पत्र लिया और कहा है कि भोजपुर में 200 पुलिसकर्मी थानेदार बनना नहीं चाहते हैं। इस मामले में पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। अब पुलिस विभाग में इस मसले पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। पुलिसकर्मियों ने अपनी मांगे न माने जाने पर 8 हजार दारोगा और इंस्पेक्टर्स द्वारा इस्तीफा दिए जाने की धमकी तक दे दी है।

पुलिस अधिकारी 20 अगस्त को सामूहिक अवकाश मनाने और 28 अगस्त को संघ पदाधिकारियों की बैठक आयोजित करने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि राज्य में शराबबंदी को लेकर सरकार पुलिसकर्मियों पर सख्ती बरत रही है। जिसके चलते 8 जिलों में थानेदारों को निलंबित कर दिया गया।

पकड़े गए बुलंदशहर गैंगरेप के आरोपी

दो गुट में झड़प, पुलिस ने आरोपियों की तलाश में की छापेमारी :फतेहाबाद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -