आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार को हाथ मिलाने का दिया न्योता
आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने नीतीश कुमार को हाथ मिलाने का दिया न्योता
Share:

पटना : बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सूबे में चुनाव का रंग चढ़ने लगा है। पोस्टर वॉर के साथ ही नए नारों का दौर चल पड़ा हुआ  है। साथ ही नए सियासी पैंतरे भी आजमाए जा रहे हैं। अब लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने एक बार फिर नीतीश कुमार को हाथ मिलाने का न्योता दिया है। इसके अलावा आरजेडी ने कहा है कि बीजेपी को किसी भी तरह से सत्ता से बेदखल करने के लिए अब जरूरी हो गया है कि नीतीश कुमार समेत सभी पार्टियां एक साथ आएं। आरजेडी ने दो टूक कहा कि बीजेपी को बेदखल करने के लिए वह किसी से हाथ मिलाने को तैयार है।आरजेडी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह न्योता दिया है। उन्होंने कहा, 'अब यह आवश्यक हो गया है कि बीजेपी से इतर सभी पार्टियां एक हों, फिर चाहें वह नीतीश कुमार हों या कोई एबीसीडी अच्छा या बुरा।' सिंह ने आगे कहा, 'बीजेपी के खिलाफ हम सभी को एक साथ आना ही हो सकता है । अब कोई विकल्प नहीं है। हम बीजेपी को उखाड़ फेंकने के लिए किसी से भी हाथ मिलाने के लिए तैयार हैं।'

लालू ने दिया था यह नारा
फिलहाल रघुवंश प्रसाद सिंह का यह बयान तब सामने आया है जब उनकी पार्टी के मुखिया लालू यादव ने एक दिन पहले ही नीतीश को सत्ता से बेदखल करने का नारा दिया गया था । आरजेडी प्रमुख ने नए साल '2020' के सहारे नया नारा गढ़ते हुए नीतीश कुमार को सत्ता से हटाने की अपील की थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर नया नारा पोस्ट करते हुए लिखा, 'दो हजार बीस, हटाओ नीतीश।

'लालू ने कसा था तंज
लालू ने कहा, 'नीति आयोग और केंद्र सरकार ने नीतीश के कुशासन को पूरे देश मे फिसड्डी साबित करते हुए जीरो दिया है।' इसके अलावा लालू ने अपने अंदाज में कहा, 'तनिक उनसे भी चेक कर लो अपने 15 साल का हिसाब। करिएगा या सिर्फ पोस्टर में ही फड़फड़ाइयेगा?' उन्होंने कहा, 'जब पंख ना हो तो उड़ने की जिद नहीं करते, बेकार गिर पड़ घायल हो जाएंगे, क्या फायदा।'

योगी सरकार पर प्रियंका वाड्रा का हमला, शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर भाजपा को घेरा

लीबिया के सैन्य स्कूल पर हुई एयर स्ट्राइक, 27 लोगों की दर्दनाक मौत

अरविन्द केजरीवाल का पलटवार, कहा - अमित शाह ने मुझे गाली देने के अलावा और कुछ नहीं कहा...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -