इस बड़े नेता ने कहा क्यों दे इस्तीफा ? गर्व है शिवराज पर
इस बड़े नेता ने कहा क्यों दे इस्तीफा ? गर्व है शिवराज पर
Share:

भोपाल। व्यापमं घोटाले को लेकर कांग्रेस के आरोपों का सामना कर रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पक्ष में मंगलवार को बीजेपी के दिग्गज नेता मैदान में उतर आए. केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री को क्लीनचिट देते हुए कहा कि पार्टी को शिवराज पर गर्व है, उनके इस्तीफे का सवाल ही नहीं है. शिवराज को जनता ने चुना है. वे कांग्रेस के कहने पर इस्तीफा क्यों दें. उन्हें तो धन्‍यवाद दिया जाना चाहिए कि मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई की. CBI जांच की पहल भी उन्होंने ही की. कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए तोमर ने कहा मप्र को देश-दुनिया में बदनाम करने का पाप कांग्रेस ने किया है, जनता कभी माफ नहीं करेगी.

बीजेपी ने मंगलवार को भोपाल सहित ग्वालियर, इंदौर, सागर, जबलपुर, रीवा और उज्जैन में पत्रकारवार्ता कर कांग्रेस के आरोप पर पलटवार किया. केन्द्रीय मंत्री तोमर ने भोपाल में पत्रकारवार्ता कर कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के वक्त भी कांग्रेस ने व्यापमं का मुद्दा उठाया था, पर जनता ने खारिज कर दिया. इसके बावजूद कांग्रेस असत्य को सत्य साबित करने में लगी है. जबकि, मुख्यमंत्री ने निष्पक्षता के साथ जांच कराई है तो उन्हें इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है. कांग्रेस को नतीजों का इंतजार करना चाहिए. जांच में दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, लेकिन कांग्रेस का उद्देश्य राजनीति चमकाना है, इसलिए प्रदेश बंद कराया जा रहा है. इससे बीजेपी में कोई घबराहट या बौखलहाट नहीं है. चाहे केन्द्रीय मंत्री हो या अन्य पदाधिकारी, पहले भाजपा कार्यकर्ता हैं. सीबीआई से जांच कराने में भी कोई देर नहीं हुई.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -