भोपाल में नहीं घुसने दिया केरल के मुख्यमंत्री को
भोपाल में नहीं घुसने दिया केरल के मुख्यमंत्री को
Share:

भोपाल : बजरंग दल और विहिप के कार्यकर्ताओं ने केरल के मुख्यमंत्री विजयन को भोपाल के अंदर घुसने नहीं दिया। विजयन यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये आये थे लेकिन विरोध को देखते हुये उन्हें बीच रास्ते से ही वापस लौटना पड़ गया। बताया गया है कि मलयाली समाज द्वारा भोपाल में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस अवसर पर केरल के सीएम को मौजूद होना था, परंतु उनके आगमन की जानकारी मिलने के बाद से ही विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध शुरू कर दिया था।

हालांकि सीएम के आगमन को देखते हुये पुलिस के भी पुख्ता प्रबंध किये गये थे, बावजूद इसके कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। बताया जाता है कि विरोध की सूचना सीएम को रास्ते में ही दे दी गई थी और इसके चलते उन्होंने बीच रास्ते से ही वापस लौटना उचित समझा।

गौरतलब है कि केरल के सीएम विजयन पहली बार ही भोपाल आने वाले थे। इधर विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं का कहना था कि केरल में सरकार की शह पर ही आरएसएस कार्यकर्ताओं की हत्या हो रही है। जब तक हत्या करना बंद नहीं होगी तब तक मुख्यमंत्री को भोपाल ही क्या, प्रदेश के किसी भी शहर में घुसने नहीं दिया जायेगा।

विहिप -बजरंग दल ने किया पाकिस्तानी कलाकार का विरोध

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -