मेरे बेटे ने आत्महत्या की तो उसकी प्रेमिका पर मामला दर्ज क्यों नहीं हो रहा?
मेरे बेटे ने आत्महत्या की तो उसकी प्रेमिका पर मामला दर्ज क्यों नहीं हो रहा?
Share:

भोपाल. यदि कोई लड़की आत्म हत्या करती है और उसका प्रेम प्रसंग चल रहा हो तब प्रेमी शक के घेरे में आता है. किन्तु जब कोई लड़का आत्म हत्या करे तो प्रेमिका पर शक क्यों नहीं? यह कहना है भोपाल निवासी अरुण पुरिया का. अरुण पुरिया के बेटे सौरभ पुरिया के पास तीन मोबाइल थे, किन्तु मरने के बाद उन मोबाइल का कुछ पता नहीं चला. उसके मरने के दो दिन बाद उसके एटीएम से 2 हजार रुपए किसने निकाले.

यह सवाल एक पिता का है जिसने अपने बेटे को खोया है. सौरभ का होनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा होने के बाद उसने आत्म हत्या कर ली. उन्होंने मामले में लापरवाही बरतने के लिए पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किए हैं। सौरभ ने बीते 22 अप्रैल को नीलबढ़ स्थित किराय के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. वह अपने दोस्तों के साथ किराये से रहता था.

अरुण ने आरोप लगाया कि पुलिस ने घटना स्थल से एक मोबाइल फोन जब्त किया था, किन्तु उसकी कोई जानकारी नहीं है. कॉल डिटेल निकालने से यह साबित हो जाता कि सौरभ और छात्रा के बीच संबंध था. ऐसे में पुलिस ने छात्रा को क्लीन चिट कैसे दे दी. सौरभ उनका इकलौता बेटा था वह आत्महत्या नहीं कर सकता.

ये भी पढ़े 

भोपाल में हजयात्रा के नाम पर 4 लाख रुपए ठगे

पाकिस्तान में छात्रा को छत से धक्का दिया

अमेरिका में फायरिंग से 8 लोगों की मौत

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -