AAP सांसद भगवंत मान के संसद में आने पर रोक !
AAP सांसद भगवंत मान के संसद में आने पर रोक !
Share:

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान को लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा गठित 9 सदस्यों वाली टीम ने 3 अगस्त तक संसद में न आने के निर्देश दिए हैं। दरअसल उनके संसद में प्रवेश को लेकर रोक लगा दी गई है। इस तरह के आदेश संसद में शराब पीकर आने और सुरक्षा के मसले को प्रभावित करने को लेकर दिए गए हैं।

संसद की कार्रवाई प्रारंभ होते ही स्पीकर द्वारा यह कहा गया कि भगवंत मान के पूरे मामले की जांच हेतु 9 सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। कमेटी अपनी रिपोर्ट 3 अगस्त तक प्रस्तुत करेगी। तब तक भगवंत मान संसद में प्रवेश नहीं कर पाऐंगे।

गौरतलब है कि भगवंत मान संसद में मोबाईल से शूटिंग करते हुए दाखिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने प्रवेश द्वार से लेकर विशिष्ट जन की बैठक व्यवस्था की जानकारी को सोश्यल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसके बाद संसद में उन पर कार्रवाई की गई।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -